Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनकजांच पूरी

राजधानी में ई-रिक्शा चालक युवक की हत्या नहीं, दुर्घटना में घायल होने से हूई मौत:एसएसपी

देहरादून। राजधानी के किशननगर चौक पर बीती 19 अप्रैल को ई- रिक्शा पलटने व उसके उपरांत ई- रिक्शा चालक युवक की घर जाकर अचानक मृत्यु हो जाने के उपरांत युवक की मृत्यु मारपीट से होने की आशंकाओं व अटकलों के चलते आज बुधवार को मृतक युवक के परिजन मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कप्तान अजय सिंह से मुलाकात की गयी। जहां परिजनों द्वारा युवक की मृत्यु की आशंका को खारिज करती पुलिस रिपोर्ट पर संतुष्टि व्यक्त की है।

बीती 19 अप्रैल को किशननगर चौक पर एक ई-रिक्शा पलट गया था,जिसके बाद ई-रिक्शा चालक व कुछ स्थानियो के बीच कहासुनी हो गयी थी,घटना के कुछ दिन बाद ई-रिक्शा चालक की मृत्यु हो गयी थी। युवक की अचानक मृत्यु हो जाने पर मुस्लिम संगठन के लोगो द्वारा युवक की हत्या होने की आशंका जताई थी। जिसपर आज युवक के परिजन व मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों के लोगो द्वारा कप्तान अजय सिंह से मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों द्वारा घटना के सम्बन्ध में अपनी शंकाओं से कप्तान अजय सिंह को अवगत करवाया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि 19 अप्रैल की घटना में ई-रिक्शा पलटने के बाद स्थानीय लोगो व ई- रिक्शा संचालक के बीच कुछ कहासुनी हो गयी थी। घटना के बाद युवक की कुछ दिन बाद किसी कारण से मृत्यु हो गयी थी। जिसपर युवक के परिजनों द्वारा मारपीट की बात बोली गयी थी। अजय सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना की सभी सीसीटीवी फुटेज जांच की गई है जिसमे युवक के साथ घटना में किसी भी प्रकार की कोई मारपीट होने की कोई घटना नही होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि युवक की मृत्यु सम्भवतः घटना के दौरान ई-रिक्शा के नीचे दबने या कोई अंदरूनी चोट के कारण हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम में युवक के मृत्यु का कारण स्पष्ट नही हुआ है। जिसके चलते मृतक का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है,जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा। कप्तान अजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की पूरी सीसीटीवी फुटेज व अन्य जांच रिपोर्ट दिखाई गई है, जिसपर परिजनों द्वारा युवक से मारपीट न होने व मारपीट मृत्यु की वजह जैसी आशंकाओं पर विराम लगाते हुए पुलिस जांच पर संतुष्टि व्यक्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button