उत्तराखंडचिंताजनकपुलिस

एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही पर एक साथ 9 पुलिस कर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई

देहरादून। राजधानी देहरादून में ड्यूटी में लापरवाही पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कप्तान की कार्रवाई जारी है। आज कप्तान दिलीप कुंवर ने ड्यूटी से नदारद मिले एक दारोगा समेत 9 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

राजधानी देहरादून में पहली बार ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर कप्तान कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा दरोगा सस्पेंड करने के अलावा कई थानेदार और सिपाहियों पर कप्तान कार्रवाई कर चुका है। आज सुबह  आकस्मिक चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 09 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व में सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने तथा रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की नियमित चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त क्रम में आज प्रातः समय 04:00 से 05:00 के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नियुक्त की गई रात्रि ड्यूटियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए निम्न पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। साथ ही संबंधित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए।

इनको किया लाइन हाजिर

उप निरीक्षक महावीर सिंह, थाना डालनवाला, -हेड कांस्टेबल अनोज राणा, कोतवाली नगर, हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, थाना वसंत विहार,  हेड कांस्टेबल राकेश सेमवाल थाना पटेलनगर, हेड कांस्टेबल शोभा गौड़, थाना कैंट, कांस्टेबल योगेश भट्ट, थाना बसंत बिहार, कांस्टेबल सुरेंद्र खंतवाल थाना डालनवाला,  कॉन्स्टेबल आजाद सिंह थाना पटेल नगर,  कांस्टेबल योगेश सैनी, थाना कैंट को लाइन हाजिर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button