Uttarakhandअपराधउत्तराखंडकानून को ठेंगाचिंताजनकदेश-विदेश

मर्डर मिस्ट्री: जली हुई कार में मिला बहन का कंकाल, भाई की लाश खाई में बरामद होने से उलझी पुलिस

देहरादून। चमोली जिले के जोशीमठ स्थित तपोवन-सुभाई मोटर मार्ग पर जली हुई कार और कार में महिला के कंकाल की कहानी अभी पूरी तरह से पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि आज खाई में मिले महिला के भाई की लाश ने पूरी कहानी को उलझा कर रख दिया है। पुलिस  प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या का प्रतीत होना बता रही है। लेकिन, पुख्ता प्रमाण न मिलने से पोस्टमार्टम, एफएसएल रिपोर्ट और सुनील की बिसरा रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होने का भी दबी जुबां से दावा कर रही है। हालांकि एसपी सर्वेश पंवार का कहना है कि घटना की हर एंगल पर जांच की जा रही है। अभी तक दोनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के प्रमाण मिले और क्षेत्र में भी काफी उधार होना बताया गया है। पुलिस टीम मृतकों के परिजनों, परचितों और अन्य माध्यम से इस उनसुलझी पहेली को सुलझाने में जुटी है।

देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जिले में गत दिनों एक जली हुई कार और उसमें महिला का कंकाल की घटना ने सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि छह अप्रैल को तपोवन-सुभाई सड़क पर भविष्य बदरी के पास चाचड़ी गांव के नजदीक एक जली कार में महिला का जो शव बरामद हुआ था। उस महिला की पहचान श्वेता पदमा सेनापति के रूप में हुई। वह अपने भाई सुनील सेनापति के साथ ढाक में एक होम स्टे में रह रही थी। पांच अप्रैल की शाम को वह दोनों भविष्य बदरी मंदिर गए और लौटते समय आखिरी बार उनकी जली हुई कार और ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर महिला का कंकाल घटनास्थल पर मिला था।

लापता भाई का खाई में मिली लाश

घटना के बाद से सुनील सेनापति लापता चल रहा था, उसकी तलाश के लिए पुलिस की एक टीम उनके गृह क्षेत्र बंगलूरू भी गई। जहां पुलिस टीम को जांच में पता चला कि दोनों भाई-बहन आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। माता-पिता के बाद एक भाई की कोविड के दौरान मौत हो गई। करीब 16 साल से उनका रिश्तेदारों से संपर्क नहीं था। उनके पास दो प्लाट और एक मकान था जिसे वे पहले ही बेच चुके थे। इस पर पुलिस टीम ने गुरुवार को आईटीबीपी एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व डॉग स्क्वाड को संयुक्त अभियान के दौरान घटनास्थल से करीब 400 मीटर गहरी खाई में एक लाल स्वेटर दिखा। टीम चट्टानी रास्ते से रस्सियों के सहारे खाई में उतरी तो झाड़ियों में सुनील सेनापति की लाश मिली। सिर पर गहरे ज़ख्म और हाथ जले हुए थे। पुलिस का कहना है कि जिस जली कार में महिला का शव मिला था उसके लापता भाई का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर खाई में पड़ा मिला। उसके हाथ भी कुछ जले हुए थे। युवक ने महिला को जलाने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली ऐसा पुलिस कह रही है। उन्होंने ऐसा कदम आर्थिक तंगी के कारण उठाया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

पुलिस रिश्तों को लेकर कर रही जांच

पुलिस जांच में पता चला है कि उन्होंने होम स्टे का दो माह से किराया भी नहीं दिया था। दुकानों पर भी उनकी उधारी थी। लोगों से भी उन्होंने पैसे उधार लिए थे। आर्थिक तंगी के कारण श्वेता ने अपनी पायल और मोबाइल भी बेचा था। पुलिस जांच में सुनील और श्वेता भाई बहन निकले लेकिन भविष्य बदरी क्षेत्र में उन्होंने लोगों को पति-पत्नी बताया था। उन्होंने होम स्टे में एक ही कमरा लिया था। पुलिस जांच में कई चौकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं। पता चला है कि श्वेता ने अपने किसी परिचित से 14 हजार रुपये उधार मांगे थे। हालांकि उसे पैसे नहीं मिल पाए। पुलिस ने अस्पताल से लेकर मेडिकल स्टोर में भी जांच की, लेकिन वहां भी उनकी किसी गतिविधि का पता नहीं चल पाया। आत्महत्या के पीछे पुलिस उनके बीच रिश्ते को लेकर भी जांच कर रही है। बहरहाल पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। इस सनसनी घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button