उत्तरकाशी की तृप्ति ने असिस्टेंट प्रोफेसर में पांचवें रैंक हासिल कर किया जिले का नाम रोशन
देहरादून। उत्तरकाशी के ज्ञानसू निवासी तृप्ति उनियाल का यूकेपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। तृप्ति ने राज्य में पांचवी रैंक हासिल कर अपने परिजनों और जिले का नाम रोशन किया है। तृप्ति की इस उपलब्धि पर परिजनों को लोग खूब बधाइयां दे रहे हैं।
कहते हैं कि यदि आप शिद्दत से मेहनत करते है, तो लक्ष्य जरूर हासिल हो जाता है। कुछ ऐसा ही उत्तरकाशी की तृप्ति उनियाल ने भी परीक्षा में मजबूती के साथ मेहनत कर खुद को साबित किया है। यूपीएससी में प्रथम प्रयास में 5वीं रैंक हासिल करने वाली स्वामी रामतीर्थ परिसर की शोध छात्रा तृप्ति उनियाल की उपलब्धि पर उनके गृह जनपद और परिजनों में खुशी की लहर है। स्वामी रामतीर्थ परिसर में जंतु विज्ञान विभाग की होनहार शोध छात्रा तृप्ति उनियाल ने पहली बार में 5वीं रैंक हासिल कर कमाल कर दिया है। तृप्ति टिहरी झील में जलीय जैव विविधता पर शोध कर रही है। तृप्ति की पीजी तक की शिक्षा गृह जनपद उत्तरकाशी के पीजी कॉलेज से हुई। उनके पिता विजय उनियाल सरकारी विभाग से सेवानिवृत और माता अंजनी देवी गृहणी है। तृप्ति उनियाल ने पहली बार में ही यूपीएससी में 5 वी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।तृप्ति का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्रोफेसर प्राणी शास्त्र के पद पर हुआ है। जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एनके अग्रवाल ने कहा कि यह परिसर के लिए गौरव का क्षण है। तृप्ति ने सफलता का श्रेय सुपरवाइजर प्रो एनके अग्रवाल को दिया है। उन्होंने युवाओं को संदेश है कि उनके अंदर लगन और अनुशासन होना चाहिए। लक्ष्य को सामने रखकर पढ़ाई करें, कामयाबी जरूर मिलेगी।