Uttarakhandउत्तराखंडकाम की तारीफसुविधा

राजधानी में शहर समेत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में संचार क्षमताओं को मजबूत बनाएगा रिपीटर स्टेशन

देहरादून। राजधानी के शहरी क्षेत्रों के साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में भी पुलिस की पहुँच को और सशक्त, मजबूत बनाने को राजधानी पुलिस प्रशासन द्वारा राजधानी में रिपीटर स्टेशन के नए भवन की स्थापना की है। आज शुक्रवार को कप्तान अजय सिंह द्वारा अपने कार्यालय से चंडालगढ़ी, मसूरी में रिपीटर स्टेशन हेतु स्थापित नये भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया गया।

चंडाल गढ़ी में स्थापित किये गए नये रिपीटर भवन से पुलिस संचार व्यवस्था को सुदृढ़ता मिलेगी और आमजन की सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन में पुलिस बल द्वारा समयबद्ध आवश्यक सहायता सफलतापूर्वक सुनिश्चित की जा सकेगी। राजधानी पुलिस द्वारा आधुनिक भवन के माध्यम से संचार उपकरणों को सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित करने की व्यवस्था की गई है, जिससे शहरी क्षेत्रों सहित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के बीच त्वरित, स्पष्ट और निर्बाध संचार संभव हो सकेगा।

कप्तान अजय सिंह ने बताया कि पुलिस बल की प्रभावी कार्यप्रणाली के लिए मजबूत और विश्वसनीय संचार प्रणाली अत्यंत आवश्यक है।जिसके तहत चंडाल गढ़ी में स्थापित उक्त नये रिपीटर स्टेशन और भवन से न केवल देहरादून शहर बल्कि आसपास के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचार क्षमताओं को सशक्त बनाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन के माध्यम से आपदा की स्थिति में त्वरित सूचना प्रेषण और समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी। अजय सिंह ने बताया कि देहरादून पुलिस की इस पहल को संचार प्रणाली को नई मजबूती प्रदान करेगीऔर आमजन की सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन में समयबद्ध सहायता सुनिश्चित करेगी। बताया जा रहा है कि यह तकनीकी एवं अधोसंरचनात्मक विकास, आपदा, आपातकालीन स्थितियों तथा पुलिस कार्यों में त्वरित कार्रवाई के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा, जिससे पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (संचार), आरडब्लूडी के अधिकारी व पुलिस दूरसंचार के अन्य अधिकारी कर्मचारी औजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button