Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनकजिम्मेदारी

गजब का आदेश…..उत्तराखंड में एक्सईन ने सर्विस बुक ढूढ़वाने को देवता में लगवाई “घात”, एचओडी ने मांगा स्पष्टीकरण

देहरादून। दफ्तर से जूनियर इंजीनियर की सर्विस बुक गुम होने पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईन (अधिशासी अभियंता) ने पुलिस-प्रशासन और विभागीय जांच की बजाय दैवीय घात लगाने का फरमान जारी कर दिया है। एक्सईन ने दफ्तर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से घर से दो दो मुट्ठी चावल लाकर देवता से घात (देवता लगाना)  लगाने का गजब का आदेश जारी किया है। यह आदेश जारी होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया और आदेश को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। आदेश वायरल होते देख लोनिवि के विभागाध्यक्ष यानी एचओडी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्सईन के हस्यापद आदेश को शासकीय कार्य में कर्मचारी नियमावली के खिलाफ बताते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट के दफ्तर से एक जूनियर इंजीनियर की सर्विस बुक अचानक अलमारी से गुम हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर जूनियर इंजीनियर कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। उन्होंने इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार को दी। अधिशाषी अभियंता ने इस मामले में सरकारी व्यवस्था के तहत विभागीय जांच, पुलिस और प्रशासन के मार्फत कार्रवाई करने की बजाय सरकारी आदेश जारी कर कहा कि दफ्तर के सभी कर्मचारी अधिकारी सर्विस बुक गुम होने का पता लगाने के लिए अपने अपने घरों से दो दो मुट्ठी चावल लाकर देवता के मंदिर में डालेंगे। उन्होंने दैवीय आस्था से गुम हुई सर्विस बुक को ढूढ़वाने की नई तरकीब अपने आदेश में बताई है। यह आदेश जारी होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस आदेश को एचओडी यानी विभागाध्यक्ष राजेश कुमार ने संज्ञान लिया और आदेश को शासकीय कार्यशैली में दैवीय आस्था को आधार बनाए गए इस आदेश को गलत बताते हुए कहा कि यह आदेश सीधे तौर पर कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ है। उन्होंने तत्काल अधिशासी अभियंता का स्पष्टीकरण मांगते हुए तीन दिन की भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। इधर, दैवीय आस्था से जुड़े इस आदेश की चर्चाएं सोशल मीडिया में खूब हो रही है। आदेश जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग आदेश को लेकर तरह तरह की टिप्पणियां और चर्चाएं कर रहे हैं।

एक्सईन ने बाकायदा आदेश जारी कर

उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग के एक्सईन ने गजब का आदेश जारी  दर्शन लोक निर्माण विभाग के दफ्तर से एक इंजीनियर की सर्विस बुक अचानक गुम हो गई

लोक निर्माण विभाग के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button