वीडियो….दून की सड़कों पर वाहनों से स्टंट दिखाने वालों को पुलिस ने भेजा जेल, वाहन किए सीज

देहरादून। युवकों को वायरल होने का शौक ले पहुँचा थाने, मालदेवता क्षेत्र में चौपहिया वाहनो से स्टंट ड्राइविंग का वायरल हुआ था वीडियो। वायरल वीडियों का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के दिये थे निर्देश। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे वाहनो की जानकारी कर उन्हें एम०वी० एक्ट में किया सीज। वाहन चालकों के विरुद्ध भी की गयी वैधानिक कार्यवाही।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 25/05/2025 को रायपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मालदेवता क्षेत्र में सड़क पर चौ- पहिया वाहनों से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का सज्ञांन लेकर एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा सम्बन्धित वाहन चालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के सम्बंध में जानकारी करते हुए बीच सड़क पर स्टंट कर रहे 02 थार वाहनो व 01 सफारी वाहन को सीज किया गया तथा तीनो वाहनो के चालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस ने आरोपी अमित गर्ग पुत्र केवल कृष्ण गर्ग निवासी 196 ए, राजपुर रोड, ऋतिक पुत्र कपिल देव पवार निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश, मेहुल वर्मा पुत्र राम वर्मा निवासी नत्थनपुर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून को थाने बुलाकर स्टंट करने पर खूब सबक सिखाया। इस दौरान पुलिस ने उनके वाहन Uk07FA2255 (लाल रंग की थार), UK 12 D 5200 (काले रंग की सफारी), UK 07 FK 3003 ( काले रंग की थार) को सीज कर दिया है।