Uttarakhandअपराधउत्तराखंडचिंताजनकदेश-विदेशनशे के सौदागर

उत्तराखंड में कोकीन तस्करी में अंतरराष्ट्रीय कोबरा गैंग की विदेशी महिला सदस्य गिरफ्तार, केन्या से दून तक जुड़े हुए तार

देहरादून। राजपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी  गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने केन्या से दून तक कोकीन की तस्करी में शामिल कोबरा गैंग की विदेशी महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। विदेशी महिला के पास करीब 21 लाख कीमत की कोकीन (नशा) बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कोकीन की सप्लाई राजपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट और होटल में करने जा रही थी। इधर, महिला से हुई पूछताछ में पुलिस को कोकीन का नशा करने वालों की महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। जबकि दिल्ली से दून तक युवाओं को नशा परोस रहे कुछ बड़े होटल, रेस्टोरेंट भी पुलिस की रडार पर आ गए हैं।

राजधानी पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को भी राजपुर थाना पुलिस ने कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।अभियुक्ता के कब्जे से लगभग 21 लाख रुपये कीमत की 31 ग्राम अवैध कोकीन तथा नगदी हुई बरामद हुई है। आरोप है कि महिला पार्टियों के दौरान रेस्टोरेंटो, बार तथा होटलों में ग्राहको को कोकीन की सप्लाई करती थी। गिरफ्तार विदेशी महिला तस्कर कीनिया देश की है नागरिक हैं, जो 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर नशे की तस्करी में लिप्त है। इससे पहले भी दून पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला तस्कर व गैंग के अन्य सदस्यों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स मुक्त देवभूमि अभियान को दून पुलिस आगे बढ़ा रही है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी में प्रभावी अंकुश लगाते हुए उनकी तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर लगातार उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी के अनुपालन में राजपुर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नगर व देहात क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये लगातार प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित कर रही है। राजपुर थाना के थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि  4 मई की रात्रि को पुलिस द्वारा मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान बास्क रेस्टोरेंट मसूरी रोड के पास से 01 विदेशी महिला को हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से 31 ग्राम अवैध कोकीन तथा 16500 रुपये की नगदी बरामद हुई। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूर्व में दून पुलिस द्वारा राजपुर, प्रेमनगर तथा दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना तथा विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता: Regina Waweru Njeri D/O Waweru हॉल निवासी: 920 सैक्टर – 42 फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, मूल पता: केन्या, देहरादून में अस्थाई पता: दो बच्ची रोड नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर देहरादून

एजेंट और पैडलर तक पहुंचाती हाई प्रोफाइल नशा

पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से केन्या देश की नागरिक है तथा वर्ष 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी। इस दौरान दिल्ली में व कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई तथा उसके बाद से कोबरा गैंग के लिये काम करने लगी। अभियुक्ता डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों को सप्लाई करती है। उक्त कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों, कालेज, शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्रों व अन्य स्थानों पर डिमाण्ड के हिसाब से की जाती है, जिसमें अभियुक्ता द्वारा अपना कमीशन अलग से लिया जाता है। अभियुक्ता द्वारा आज भी उक्त बरामद कोकिन को बास्क रेस्ट्रोरेन्ट मसूरी रोड में विदेशी लोगो द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई करना था, जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

महिला तस्कर से ये हुआ बरामद

आरोपी महिला के पास पुलिस ने 31 ग्राम अवैध कोकीन (अनुमानित कीमत 21 लाख रू0), 16500 रुपये नगद, बैट्रीयुक्त इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

महिला को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी मसूरी, उप निरीक्षक पीडी भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर,  उप निरीक्षक संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठालगेट,  बलवीर सिंह रावत, महिला उप निरीक्षक रश्मि रानी, भावना, अमित भट्ट, सिपाही सुशील, रोहित, हेड कांस्टेबल चालक महावीर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button