Uttarakhandउत्तराखंडचारधाम यात्राधार्मिक आयोजन

केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले भैरवनाथ की पूजा, कल केदार को रवाना होगी बाबा की पंचमुखी विग्रह डोली

देहरादून। चारधाम यात्रा 2024 का आगाज से पहले शीतकालीन पड़ावों पर चारधाम की तैयारियां शुरू हो गई है। भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पहले जहां शनिवार को तिमुण्डिया वीर की पूजा हुई, वहीं आज ओंकारेश्वर में भैरवनाथ की पूजा की गई। अब सोमवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह मूर्ति डोली में विराजमान होकर विश्वास मंदिर गुप्तकाशी को रवाना होगी।

बाबा केदारनाथ के शीत निवास श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में रविवार को कपाट खुलने से पहले बाबा के गण भैरवनाथ जी की पूजा का उत्सव आयोजित हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भैरवनाथ की पूजा अर्चना कर यात्रा के सकुशल संचालन की कामना की है। उल्लेखनीय है कि भैरवनाथ की पूजा के बाद कल सोमवार को केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल -विग्रह मूर्ति केदारनाथ धाम को रवाना होकर प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। इसके बाद 10 मई को प्रात: सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।इधर,  रविवार शाम को श्री पंचकेदार शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरव नाथ जी की पूजा शुरू की गई। यह पूजा रातभर चलेगी। इससे पहले श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने भैरवनाथ पूजा तथा पंचमुखी डोली यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली थी।  कल पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम प्रस्थान कर प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी पहुंचेगी। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक सोमवार पूर्वाह्न भगवान श्री केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली पंचकेदार गद्दी श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी तथा यहां रात्रि प्रवास करेगी। मंगलवार 7 मई को पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से चलकर फाटा प्रवास करेगी। बुद्धवार 8 मई को गौरीकुंड तथा बृहस्पतिवार 9 मई को गौरा माता मंदिर गौरीकुंड से चलकर शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। शुक्रवार 10 मई को प्रातः सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ खुल जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button