
देहरादून। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर ज़िले के गदरपुर में एक युवक तीसरी शादी करने जा रहा था। तीसरी शादी का पता चलने पर दूसरी पत्नी मंडप में पहुंची और दूल्हे को चप्पलों से धोया। दूल्हे को बारात में मौजूद लोगो व पुलिस ने बचाया। बताया जा रहा कि पहली पत्नी से तलाक के बाद दूसरी पत्नी से छिपाकर तीसरी शादी रच रहा था। युवक एसएसबी का जवान बताया जा रहा। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में लग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फतापुर तहसील कांठ जिला मुरादाबाद निवासी मदन उर्फ बंटी धूमधाम से अपनी शादी करने नगर के कंबोज धर्मशाला पहुंचा, जहां मदन और बंटी की पहली पत्नी कीर्ति सैनी ने मौके पर पहुंचकर जहां एक ओर शादी को रुकवाया वही चप्पलों से दूल्हे की कुटाई भी कर दी। मदन उर्फ बंटी अपने पिता नोभार सिंह व अपनी तीन बहनों अनीता, कविता व भावना के साथ गदरपुर निवासी युवती से विवाह करने पहुँचा। जहां कीर्ति सैनी नाम की युवती ने मौके पर पहुँचकर दूल्हे की कुटाई शुरू कर दी।कीर्ति सैनी के भाई भारत सैनी ने बताया मदन उर्फ बन्टी जो दूल्हा बनकर यहां शादी कर रहा है उसकी शादी विगत वर्ष 2021, 27 अप्रैल को उसकी बहन कीर्ति के साथ हिन्दू रीतिरिवाज से हुई थी। वही भारत सैनी ने यह भी बताया कि अब उन्हें पता चला है कि इस मदन नाम के लड़के ने पूर्व में भी एक शादी कर रखी थी। जिसे यह तलाक दे चुका है। वही 2013 में एक लड़की द्वारा मदन उर्फ बन्टी पर शोषण को लेकर 376 की कार्यवाही भी की गई है, वही भारत सैनी ने बताया कि उनकी बहन कीर्ति को तलाक दिए बिना अब तीसरी शादी कर रहा था।सूचना मिलने पर भारत सैनी अपनी बहन को साथ लेकर थाना गदरपुर पहुंचा जहां पुलिस प्रशासन को साथ में लेकर विवाह स्थल पर पहुंचकर शादी को रुकवाई, कीर्ति सैनी के भाई भारत सैनी का कहना है यह युवक पूर्व में दो से तीन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है।भारत सैनी का कहना है कि पुलिस इस मामले को गम्भीरता से पुलिस को व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।