उत्तराखंड में सरकार की वर्षगांठ पर मिला सिटी पार्क योजना का तोहफा, 36 करोड़ से बनेगा सिटी फॉरेस्ट पार्क

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर राजधानी वासियों को सिटी पार्क परियोजना का तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स मैदान में करीब 36 करोड़ से बनने वाले आधुनिक सुख सुविधा युक्त पार्क का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक साल की बड़ी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
राजधानी के शहरी क्षेत्र में हरित क्षेत्र को प्रोत्साहित किये जाने हेतु देहरादून के ग्राम तरला नागल, सहस्त्रधारा रोड स्थित हैली ड्रोम के पास 12:45है0 भूमि पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा सिटी पार्क योजना बनाएगा। इस पार्क में सघन वृक्षारोपण, बागवानी एवं उद्यान निर्मित करते हुए स्थल को प्रमुखतः वन स्वरूप बनाये रखते हुए स्थल पर गजीबो, |कैफेटेरिया, बाल क्रीड़ा स्थल, स्कैटिंग रिंक, पैदल रास्ते, पार्किंग स्थल, रज्जू पुल आदि का निर्माण कार्य किया जाना है। निर्मित होने वाले वन स्वरूप पार्क से जहाँ एक ओर जन-सामान्य हेतु मनोरंजन एवं पर्यटन का लाभ मिलेगा, वहीं योजना के क्रियान्वयन फलस्वरूप प्राधिकरण की आय में बढ़ोतरी होगी। योजना को राज्य सरकार एवं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के स्तर से धनराशि उपलब्ध कराते हुए निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में देहरादून शहर में गांधी पार्क, राजपुर पार्क, आदि कुछ ही पार्क निर्मित है। उक्त पार्क के निर्माण से सहस्त्रधारा, रायपुर, राजपुर रोड, कैनाल रोड आदि आदि क्षेत्रों के लोगों के साथ देहरादून आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा। योजना पर करीब 3697.63 लाख रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। यह पार्क देहरादून के सुंदर, ईको फ्रेंडली और सैर सपाटे का केंद्र बनेगा। आज रेंजर्स मैदान में मुख्यमंत्री धामी ने इसका शिलान्यास कर समय पर तैयार करने का लक्ष्य दिया है। इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल,महापौर सुनील उनियाल गामा, आदि मौजूद रहे।