उत्तराखंड के युवा डॉक्टर मनीष भट्ट देश रत्न अवार्ड से होंगे सम्मानित
देहरादून। उत्तराखंड के युवा डॉक्टर मनीष भट्ट अपने सामाजिक कार्यों के लिए देश रत्न अवार्ड से सम्मानित होंगे। नई दिल्ली में युवा भारती वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से उनको यह सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान देशभर के डॉक्टरों और समाजसेवियों को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए दिया जाता है।
उत्तरकाशी की ब्रम्हपुरी निवासी और पिछले लंबे समय से ऋषिकेश में डॉक्टरी के पेशे से जुड़े डॉ मनीष भट्ट बचपन से ही समाजसेवी की पहिचान बनाये हुए हैं। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में बतौर फार्मासिस्ट, 108 सेवा समेत अन्य कार्यों से डॉ मनीष ने आम लोगों की बेवक्त मदद की हैं। इसके बाद बतौर डॉक्टर मनीष ऋषिकेश सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल में डॉक्टर की जिम्मेदारी से हटकर समाज के हर वर्ग की मदद की है। खासकर कोरोना काल में खुद की जान की परवाह न कर डॉ मनीष ने जरूरतमंद की मदद की है। इसकी तारीफ भी उस दौरान लोगों ने खूब की है। डॉ मनीष के इन्हीं कार्यों से प्रेरणा लेते हुए देश की युवा भारती वेलफेयर एसोसिएशन उन्हें देश रत्न अवार्ड से सम्मानित करेगी। एसोसिएशन डॉ मनीष को नई दिल्ली में दूरदर्शन भवन के पास एलटीजी ऑडिटोरियम में 5 फरवरी को यह सम्मान देगी। डॉ मनीष को देश रत्न अवार्ड के लिए चयन होने पर डॉक्टरों और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी है।