देहरादून। राजधानी में शादी समारोह के आयोजन के नाम पर लाखों रुपये वसूलने वाले वेडिंग पॉइंट संचालक पार्किंग सड़क पर करा रहे हैं। इससे सड़कों पर लंबा जाम लगने से लोग खासे परेशान है। शहर में जाम लगने से पुलिस को कई जगह कानून व्यवस्था संचालन में परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में राजधानी के एसएसपी अजय सिंह ने एमडीडीए को पत्र लिखते हुए अवैध और नियम विरुद्ध संचालित हो रहे वेडिंग पॉइंट के मानचित्रों और स्वीकृति की जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया है। साथ ही सम्बंधित थाना और चौकी इंचार्ज को नियम विरुद्ध सड़क पर पार्किंग बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
राजधानी देहरादून में पिछले एक सप्ताह से लम्बा जाम लगने से लोग परेशान हैं। शादी का सीजन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग शादी समारोह में शामिल होने आ रखे हैं। ऐसे में शहर में वाहनों का दबाव दोगुना हो रखा है। खासकर जिन क्षेत्रों में वेडिंग पॉइंट संचालित हो रहे हैं, वहां जाम अधिक लग रहा है। गत दिवस हरिद्वार बाईपास मार्ग पर वाहनों की अत्याधिकता के कारण आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडा। यहां लम्बे जाम से लोग जगह जगह फंस गए। इस समस्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी से यातायात व्यवधान के कारणो के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की गयी। एसएसपी ने प्रथम दृष्टया हरिद्वार बाईपास रोड पर 06 किलोमीटर के एरिया में लगभग 40 से 45 वेडिंग प्वांइटों में शादी समारोह के कार्यक्रम के कारण, 3 दिन तक सार्वजनिक अवकाश होने के कारण तथा त्योहारी सीजन में खरीददारी हेतु आमजनमानस का बाजारों हेतु परिवार सहित वाहनों में जाने से यातायात का
भारी दबाव होना पाया गया। साथ ही रोड पर एक धार्मिक आयोजन होने से भी यातायात में दिक्कत आई जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल वहा से हटवाया गया। उक्त सम्बन्ध में वेडिंग प्वाइंटों के निरीक्षण में शादी समारोह में आने वाले मेहमानों के वाहनों की संख्या की अपेक्षा पार्किंग स्थल का कम होना पाया गया। कुछ वेडिंग पॉइंट में एक साथ दो- दो तीन- तीन समारोह आयोजित होने पर अपेक्षा से काफी अधिक मेहमानों का आयोजन स्थल पर आना तथा पार्किंग की कम व्यवस्था होने पर मेहमानों द्वारा अपने वाहनों को वेडिंग प्वाइंटों के बाहर मुख्य मार्गों पर खडा किया गया। इस कारण यातायात का दबाव की स्थिती बनी। एसएसपी ने उक्त सम्बन्ध मे एमडीडीए से सभी वेडिंग प्वांइटस में नक्शे के अनुरूप पार्किंग स्थलों को चेक करने हेतु व संबंधित को नोटिस दिए जाने हेतु पत्राचार किया जा रहा है। पुलिस की जांच में यह बात आई कि अधिकतर वेडिंग प्वांइटस में शादी समारोह में आने वाले वाहनों की अपेक्षा पार्किंग स्थल कम पाया गया है। जिसका एक सम्भावित कारण यह भी हो सकता है कि पास नक्शे में पार्किंग स्थल को अधिक दर्शाया गया हो तथा मौके पर नक्शे के अनुरूप पार्किंग स्थल उपलब्ध न हो।