उत्तरकाशी: मानसून के बाद चारधाम यात्रा के सुगम संचालन की तैयारियों पर डीएम ने की अहम बैठक

देहरादून। मानसून सीजन के बाद चारधाम यात्रा को पुनः सुचारू और सुरक्षित रूप से शुरू कराने को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को जिला मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में होटल, टैक्सी, मैक्सी और बस यूनियन के प्रतिनिधियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि गत मानसून के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भारी भूस्खलन और वर्षा के चलते यातायात बाधित हुआ था, हालांकि अब उसे सुचारू कर दिया गया है। वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों में अब भी मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मौसम पूर्वानुमान और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए दो दिनों के भीतर गंगोत्री यात्रा प्रारंभ करने पर निर्णय लिया जाएगा, जबकि यमुनोत्री यात्रा एक सप्ताह के भीतर राजमार्ग की स्थिति सामान्य होते ही शुरू की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा मानसून के चलते बाधित हुई थी, लेकिन जैसे ही मौसम और सड़क मार्ग की स्थिति अनुकूल होगी, यात्रा को पुनः प्रारंभ किया जाएगा।
इसके अलावा, तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अक्टूबर के पहले सप्ताह में एक पर्यटन कॉन्क्लेव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए होटल एसोसिएशन और पर्यटन विभाग समेत पांच सदस्यीय कमेटी के गठन के निर्देश दिए।
बैठक में चारधाम यात्रा होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अंकित उप्पल, टीजीएमओ यूनियन अध्यक्ष गजपाल रावत, गंगोत्री होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल नोटियाल समेत कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।