उत्तराखंडचारधाम यात्रा

धौंत्री-कमद-बूढ़ाकेदार मार्ग से चारधाम यात्रा पर जा सकेंगे यात्री, डीएम और विधायक ने कही ये बातें

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए विकल्प बनें उत्तरकाशी-धौंत्री-कमद-बूढ़ाकेदार मार्ग से भी चारधाम यात्री केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन को जा सकेंगे। इसके लिए डीएम अभिषेक रुहेला ने लोक निर्माण विभाग को मार्ग की सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। इधर, मार्ग पर धौंत्री में लगे साइनबोर्ड को हटाने पर भी क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने कड़ी आपत्ति जताते हुए, लोक निर्माण विभाग को अविलंब साइन बोर्ड यथावत लगाने और सड़क को सुगम और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए हैं।

चारधाम यात्रियों के लिए उत्तरकाशी से केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने को करीब 70 से 80 किमी कम दूरी वाला मार्ग धौंत्री-कमद-आयांरखाल-बूढ़ाकेदार मार्ग तैयार है। इस बार इस मार्ग से यात्री शुरू में आवाजाही करने लगे तो कुछ शरारती तत्वों ने धौंत्री में चारधाम यात्रा बूढाकेदार को लेकर लगा साइनबोर्ड हटा दिया। साथ ही कुछ लोगों ने यहां से यात्रियों को वापस जाने को कहा। इस पर कमद, ठाण्डी, ब्रह्मपुरी, भड़कोट, कुमारकोट तथा बूढ़ाकेदार क्षेत्र के मेड, मारवाड़ी, निवालगांव आदि गांव के लोगों ने साइनबोर्ड हटाने का विरोध किया है। साथ ही चारधाम यात्रियों को कम दूरी वाले मार्ग से केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने की अपील की है। इधर, धौंत्री- कमद-बूढ़ाकेदार-आयारखाल राज्यमार्ग संख्या 73 को यात्रियों के सफल संचालन के लिए और लोक निर्माण विभाग के द्वारा धौंत्री में साइन बोर्ड के साथ हुई छेड़खानी के संबंध में कमद क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और विधायक सुरेश चौहान से मुलाकात की। इस पर डीएम उत्तरकाशी और विधायक ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मार्ग जहां खराब है, वहां शीघ्रता से ठीक करें। इसके अलावा मार्ग पर प्रमुख स्थान पर साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया कि मार्ग पर किसी को रोका नहीं जाएगा। मार्ग पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही कराई जाएगी। शिष्टमंडल में बीडीसी गजेंद्र चमोली, सामाजिक कार्यकर्ता अब्बल सिंह समेत अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button