उत्तराखंडमहंगाई की मारसरकार का फैसला
उत्तराखंड में 25 फीसद तक महंगा हुआ सफर, किस वाहन का कितना बड़ा किराया, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड में सार्वजनिक यात्री वाहन रोडवेज की बसों से लेकर निजी परिवहन से जुड़ी बसें, टैक्सी, मैक्सी, कैब और मालभाड़ा से जुड़े वाहनों का किराया 15 से 40 फीसद तक बढ़ गया है। यात्री वाहनों का किराया प्रतिकिमी और मालभाड़ा प्रति कुंतल की दर से बढ़ा है। आज रात से ही बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएगी। उत्तराखंड में रोडवेज बस समेत सभी प्रकार के प्राइवेट वाहनों का यात्री किराया और मालवाहक वाहनों का भाड़ आज रात से महंगा हो जाएगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने आज किराए में 15 से 25 प्रतिशत बढोतरी का आदेश जारी कर दिया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने 13 जुलाई को दरें बढ़ाने को बैैैठक आयोजित की थी। बैठक में लिया गया निर्णय आज लागू कर दिया है। किस वाहन का कितना किराया बढ़ाया गया, इसकी जानकारी निम्न आदेश में देख सकते हैं……..