उत्तराखंड में खुल गए बाबा केदारनाथ के कपाट, अब 8 मई से भगवान बद्रीनाथ के दर्शन
देहरादून। देश के प्रसिद्ध धामों में शामिल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गए हैं। आज सुबह करीब 6 बजकर 26 मिनट पर बाबा के कपाट खुल गए। इस मौके पर केदारनाथ पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। इधर, चारधाम में गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद अब 8 मई को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने हैं। इसके बाद चारधाम यात्रा पूरी रफ्तार पकड़ लेगी।
कोरोना काल के दो साल बाद बाबा केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक विधि विधान के साथ खोले गए। इससे गुरुवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली भक्तों के जयकारों के बीच धाम पहुंची। विधि विधान के साथ बाबा की डोली को मंदिर के समीप विराजमान किया गया है। इस दौरान रातभर बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की गई। आज शुक्रवार को आज प्रात: 6 बजकर 26 मिनट पर जय केदार के जयकारों के बीच भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। इससे पहले ब्रह्ममुहूर्त पर मुख्य पुजारी केदार लिंग द्वारा बाबा को भोग लगाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों ने बाबा की आराधना कर देश और प्रदेश की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की गई। इस बार दर्शन को भारी भीड़ धाम में जुुटी थी। इससे जयजयकारे से पूरी केदारनाथ घाटी गूंज रही थी। इसके अलावा सेना की बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया। उधर, बाबा के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। अब 8 मई को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने हैं। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।