Uttarakhandउत्तराखंडजिम्मेदारी

हर्षिल-धराली पुनर्निर्माण की कमान कर्नल अजय कोठियाल के हाथों में, केदारनाथ जैसा चमत्कार दोहराने का संकल्प

देहरादून। हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से जख्मी हर्षिल-धराली घाटी में अब उम्मीद की एक नई किरण जगमगा उठी है। उत्तराखंड सरकार ने आपदा प्रभावित इस क्षेत्र के पुनर्निर्माण और राहत कार्यों की पूरी जिम्मेदारी पूर्व सैन्य अधिकारी और केदारनाथ पुनर्निर्माण के नायक, कर्नल अजय कोठियाल को सौंपी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपना आधिकारिक प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में हर्षिल-धराली न सिर्फ फिर से खड़ा होगा, बल्कि और भी मजबूत व सुरक्षित रूप में उभरेगा।

कर्नल अजय कोठियाल, जिन्होंने 2013 केदारनाथ आपदा के बाद खंडहरों में से एक दिव्य धाम खड़ा कर दिया था, अब उसी समर्पण और सूझबूझ के साथ हर्षिल-धराली में पुनर्निर्माण का बिगुल फूंकेंगे। जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने कहा, “जैसे हमने केदारनाथ को नया जीवन दिया, वैसे ही हर्षिल-धराली को भी पुनः जीवंत करेंगे। यह सिर्फ पुनर्निर्माण नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी में स्थिरता और विश्वास लौटाने का मिशन है।” इधर, जल्द ही कर्नल अजय कोठियाल अपनी टीम के साथ धराली से भटवाड़ी तक पैदल रेकी करेंगे, ताकि जमीनी हकीकत के आधार पर ठोस कार्ययोजना बनाई जा सके। राज्य सरकार ने इस मिशन के लिए पर्याप्त संसाधन और हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन उन्हें दिया है।

 

पुनर्निर्माण की प्रमुख प्राथमिकताएं

  • आपदा में लापता लोगों की खोज और उनके परिवारों को सही जानकारी प्रदान करना
  • गंगोत्री यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से पुनः शुरू कराना
  • चीन सीमा से जुड़े मार्गों की मरम्मत और कनेक्टिविटी बहाल करना
  • प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और आजीविका का पुनःस्थापन
  • हर्षिल में बनी अस्थायी झील की मरम्मत और आसपास के मलबे की सफाई
  • सड़कों, पुलों और जल संरचनाओं सहित बुनियादी ढांचे का दीर्घकालिक सुधार
  • पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए नई योजनाओं का निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button