Uttarakhandउत्तराखंडखेलप्रतिभा को सलाम

राज्य तिरंदाजी मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी में यश रावत ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता रजत-कांस्य पदक

देहरादून।उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी (खेल महाकुंभ) के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गुरु राम राय नरेंद्र नगर में अध्ययनरत यश रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंडर-19 बालक वर्ग में प्रतिभाग करते हुए यश रावत ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक, जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किए।

यह प्रतियोगिता देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर से उभरते तीरंदाजों ने भाग लिया। यश रावत ने यह सफलता आउटडोर 70 मीटर श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर हासिल की। उनकी सटीक निशानेबाजी और आत्मविश्वास भरे खेल की खेल विशेषज्ञों व दर्शकों ने सराहना की।
अपनी उपलब्धि पर यश रावत ने इसका श्रेय अपने कोच श्री रमेश सेमवाल को दिया। उन्होंने कहा कि कोच के मार्गदर्शन, निरंतर अभ्यास और अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उल्लेखनीय है कि श्री रमेश सेमवाल वर्तमान में उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन के सचिव पद पर कार्यरत हैं और प्रदेश में तीरंदाजी को नई दिशा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
यश रावत वर्तमान में 14 बीघा, मुनि की रेती के निवासी हैं। खेल प्रतिभा के साथ-साथ उन्हें पारिवारिक स्तर पर भी शिक्षा और अनुशासन का मजबूत आधार मिला है। उनके माता-पिता दोनों ही अध्यापक हैं, जिनके सहयोग और प्रोत्साहन से यश ने खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का हौसला पाया।
यश रावत की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और संस्थान में खुशी का माहौल है, बल्कि क्षेत्र के खेल प्रेमियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। खेल जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि यदि इसी तरह निरंतर अभ्यास और मार्गदर्शन मिलता रहा, तो यश रावत भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button