Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनकदुर्घटना

उत्तराखंड के गौरीकुण्ड में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून। केदारनाथ मार्ग पर दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। इस दौरान हेलीकाप्टर में आग लगने से पायलट समेत सभी 7 यात्रियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद केदारनाथ घाटी में शोक की लहर है। उधर, लगातार हादसे से हेलीकाप्टर संचालन समेत कायदे कानून पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रातः लगभग 05:30 बजे उत्तराखंड के केदारनाथ धाम मार्ग पर स्थित गौरीकुंड क्षेत्र में एक बड़ा और हृदयविदारक हादसा घटित हुआ। आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर, जो केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था, खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में कुल 07 व्यक्ति सवार थे, जिनकी दुर्भाग्यवश मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही SDRF सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में रेस्क्यू टीमें तत्काल रवाना की गईं। घटनास्थल एक अत्यंत दुर्गम व घने जंगल क्षेत्र में स्थित था, जहाँ पहुँचकर SDRF, NDRF, और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा तेज़ रफ्तार और समन्वित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।टीमों ने अथक प्रयास करते हुए सभी 07 शवों को मौके से बरामद कर लिया है। रेस्क्यू टीम शवों को नीचे लाने की प्रक्रिया में निरंतर कार्यरत है।

 

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण:

1. कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – 39 वर्ष पायलट, निवासी जयपुर
2. विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
3. विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
4. तुष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
5. राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी- महाराष्ट्र
6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
7. काशी – 2 वर्षीय बालिका, निवासी महाराष्ट्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button