देवदार की विशेष कुर्सी से मजबूत हुआ योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड कनेक्शन, कर्नल अजय कोठियाल ने गोरखनाथ पीठ को भेंट

देहरादून।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड से जुड़ाव एक बार फिर और प्रगाढ़ हो गया है। उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री (कर्नल सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखपुर पहुंचकर योगी आदित्यनाथ को गोरक्षपीठ की गद्दी के महंत के रूप में चकराता क्षेत्र में तैयार की गई देवदार की विशेष कुर्सी भेंट की।
कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजना के दौरान देवदार की लकड़ी का व्यापक उपयोग किया गया था। उसी दौरान उनके मन में यह विचार आया कि इस पवित्र लकड़ी का उपयोग किसी धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए किया जाए। इसी सोच के तहत योगी आदित्यनाथ के लिए यह विशेष कुर्सी तैयार करवाई गई। कुर्सी के डिजाइन के लिए आर्किटेक्ट कृष्ण कुडियाल ने उत्तराखंड के पारंपरिक मंदिरों की वास्तुशिल्प शैली का गहन अध्ययन किया। अंतिम रूप से तैयार डिजाइन को चकराता के समीप कोटा गांव के पारंपरिक काष्ठ कारीगरों ने करीब 15 दिनों की मेहनत के बाद साकार किया। कुर्सी के दोनों हत्थों पर शक्ति के प्रतीक सिंह की आकृति उकेरी गई है, जबकि पीछे की ओर उत्तराखंड के मंदिरों में दिखाई देने वाली पारंपरिक नक्काशी को दर्शाया गया है। कुर्सी में योगी आदित्यनाथ के प्रिय भगवा रंग का भी विशेष रूप से प्रयोग किया गया है।
कर्नल कोठियाल के अनुसार, इस कुर्सी में मुख्य रूप से महासू मंदिर की विशिष्ट काष्ठ कला को समाहित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ को यह कुर्सी महंत के रूप में भेंट की गई, जिसे उन्होंने अत्यंत पसंद किया। यही कारण है कि इसे गोरखनाथ मंदिर के मुख्य सभागार में स्थापित किया गया है। देवदार की लकड़ी से बनी इस कुर्सी की सौंधी सुगंध पूरे सभागार को भी आध्यात्मिक अनुभूति से भर रही है।
उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जनपद स्थित यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के निवासी हैं, जिससे उनका उत्तराखंड से पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव भी जुड़ा हुआ है।
कौन हैं कर्नल अजय कोठियाल
कर्नल अजय कोठियाल वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद हुए पुनर्निर्माण कार्यों के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे हैं और धाम के पुनर्निर्माण में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में चुनाव लड़ा, हालांकि सफलता नहीं मिली। बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वर्तमान में कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त पद संभाल रहे हैं।
