
देहरादून। उत्तराखंड के आबकारी विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग जारी है। हाल ही में इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर के बाद विभाग ने आज जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आज हुए तबादलों में कुछ विवादित अफसरों को भी जिलों में पोस्टिंग दी गई है। जल्द एक और ट्रांसफर सूची जारी होने की उम्मीद है।
आबकारी विभाग ने आज कुछ और अफसरों में फेरबदल किया है। देहरादून में विवादों से घिरे रहे मनोज उपाध्याय को पहले उत्तरकाशी और अब अल्मोड़ा जिले की जिम्मेदारी दी गई। अल्मोड़ा से हाल ही में हटाये गए संजय कुमार को मुख्यालय से उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी के पद पर भेजा गया। इसके अलावा रमेश बंगवाल को जनपदीय परिवर्तन हरिद्वार भेजा गया है। जबकि पन्ना लाल को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन उधम सिंहनगर के पद पर तैनाती दी गई है। प्रतिमा गुप्ता को सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है। विवेक सोनकिया को आबकारी मुख्यालय में तैनाती दी गई। सचिव आबकारी हरिश्चंद्र सेमवाल की तरफ से यह आदेश जारी किए गए। पुष्ट सूत्रों की माने तो जल्द एक और सूची जारी होगी, इसकी कवायद आबकारी मुख्यालय में शुरू हो गई है।