दून के आदित्य मीणा ने बिना कोचिंग के जेईई मेन में किया शानदार प्रदर्शन

–आदित्य ने जेईई मेन में 98 परसेंटाइल स्कोर किया अर्जित
-देशभर के सफल लाखों युवाओं में हासिल की 654 रैंक
-आदित्य का एनआईटी वारंगल और त्रिची से सीएस का सपना
देहरादून। राजधानी के प्रेमनगर केहरी गांव निवासी आदित्य नारायण मीणा ने बिना कोचिंग के जेईई मेन में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। आदित्य ने न केवल टॉप एनआईटी में दाखिले के लिए अच्छा परसेंटाइल स्कोर किया, बल्कि देशभर के लाखों स्टूडेंट में 654 रैंक हासिल कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आदित्य की इस उपलब्धि से शिक्षकों और परिजनों में खुशी की लहर है।
केहरी गांव निवासी आदित्य नारायण मीणा वसन्तविहार स्थित एशियन स्कूल में पढ़ता है। होनहार आदित्य ने पहली बार जेईई मेन की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में शानदार प्रदर्शन किया है। आदित्य ने बिना कोचिंग के सिर्फ कुछ माह होम ट्यूशन के यह सफलता हासिल की है। आदित्य ने जेईई मेन में 98 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। जबकि जेईई मेन में शामिल हुए देशभर के लाखों छात्रों के बीच प्रतिभा प्रदर्शन कर 654 रैंक हासिल की है। आदित्य ने अच्छा परसेंटाइल के साथ अच्छी रैंक प्राप्त कर देश के टॉप एनआईटी में प्रवेश को जगह बनाई है। हालांकि आदित्य का लक्ष्य देश के टॉप एनआईटी वारंगल तेलंगाना और त्रिची तामिलनाडु में कंप्यूटर साइंस से एआई, साइबर ब्रांच से इंजीनियरिंग करना है। आदित्य को होम ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक हेमंत कापड़ी बताते हैं कि आदित्य ने कुछ माह में ही शानदार प्रदर्शन कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने खुशी जताई कि आदित्य का यह प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। एशियन स्कूल के कॉर्डिनेटर मुकेश नागलिया, क्लास टीचर आदिति क्षेत्री, मैथ्स टीचर गगन सूरी आदि ने आदित्य की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि आदित्य ने बिना कोचिंग के शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। आदित्य की इस उपलब्धि पर माता-पिता एवं रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।