उत्तराखंडपरीक्षा परिणामप्रतिभा को सलाम
उत्तराखंड में नर्सिंग पीजी परीक्षा में ऋषिकेश की साक्षी तिवारी ने किया टॉप

देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी देहरादून की ओर से संचालित उत्तराखंड स्टेट नर्सिंग प्रवेश परीक्षा एमएससी के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। तीर्थ नगरी ऋषिकेश निवासी साक्षी तिवारी ने मेरिट लिस्ट में पहला स्थान 79 अंक प्राप्त कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है। इनके साथ एकता चमोली 79 अंक सयुक्त टापर रही है। दूसरे स्थान पर स्वर्णिका नेगी 76 अंक, तीसरे स्थान पर मोनी राणा 74 रहे। इस प्रवेश परीक्षा में 92 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें निर्धारित 18 सीटों के लिए चयन हुआ है। साक्षी ने 12वीं की परीक्षा मॉर्डन स्कूल ऋषिकेश और बीएससी नर्सिंग स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौली ग्रांट से प्रथम श्रेणी में उत्तरीण की थी। साक्षी तीर्थ नगरी के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी की पुत्री है।