
देहरादून। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के तोताघाटी में एक युवक सेल्फी लेेते वक्त गहरी खाई में जा गिरा। साथ गए दो युवकों ने राह चल रहे लोगों को रोकते हुए मदद की गुहार लगाई। लेकिन युवक पत्थरों से टकराने के बाद करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। युवक तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में युवक जिंदा है या मुर्दा इसका ऊपर से कोई पता नहीं चल पा रहा है। मौके पर पहुंचे पौड़ी के सीओ और स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस और एसडीआरएफ आने के बाद। युवक का रेस्क्यू किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक तीन युवक ऋषिकेश की तरफ से देवप्रयाग की ओर जा रहे थे। रास्ते में तोता घाटी में युवक सेल्फी और फ़ोटो खींचने के लिए रुके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक तोताघाटी के ठीक अलकनंदा की तरफ सड़क किनारे सेल्फी ले रहा था। इसी वक्त युवक का पैर फिसल गया। देखते ही देखते युवक कई बार लुढ़क कर पत्थरों से टकराते हुए करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। इस दौरान युवक बेसुध दिख रहा है। लोगों का कहना है कि युवक मुश्किल जिंदा होगा। इधर, कुछ लोग मौके पर जुटे लेकिन खाई में जाने का कोई रास्ता न होने से रेस्क्यू नहीं कर पाए। इस दौरान पौड़ी के सीओ भी मौके पर देहरादून जाते वक्त रुके।।लेकिन उनके पास भी रेस्क्यू का कोई इंतजाम नहीं था। अब देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है। इसके बाद ही युवक का रेस्क्यू किया जाएगा।
थाना देवप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि तोता घाटी मंदिर के पास एक व्यक्ति फोटो खींचते समय खाई में गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। गहरी खाई में उतरकर टीम द्वारा युवक तक पहुंच बनाई गई । गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास उक्त युवक नाम मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली , उम्र 29 वर्ष सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी ।एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।