ग्रीन इंडिया मिशन के तहत गाजणा की महिलाओं को दिया स्वरोजगार का प्रशिक्षण

देहरादून। भूमि संरक्षण वन विभाग उत्तरकाशी के द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन योजना के तहत गाजणा क्षेत्र की महिलाओं को शरिंगाल, बांस और पिरुल आदि से कलाकृतियां बनाकर स्वरोजगार अपनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ग्रामीण को पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण पर आधारित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
गाजणा क्षेत्र के धौन्त्री स्थित वन विश्रामगृह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन क्षेत्र अधिकारी कैलाश रावत ने कहा कि प्रभागीय वन अधिकारी गंगा बुढलाकोटि के निर्देशानुसार ग्रीन इंडिया मिशन के तहत ग्रामीणों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में ग्रीन इंडिया मिशन योजना के तहत क्षेत्र की महिलाओ को पिरुल, बांस, रिंगाल आदि से टोकरी, डस्टबिन,गुलदस्ता, चटाई जैसी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण विभिन्न ग्राम सभाओं से शामिल हुई महिलाओं को दिया जा रहा है। इस मोके पर वन सरपंच बिहारी लाल भट्ट, जयेंन्द्र पंवार समेत अन्य मौजूद रहे।