उत्तराखंड में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सवा करोड़ बरामद, 40 से ज्यादा युवाओं से पूछताछ

देहरादून। उत्तराखंड में साइबर ठगों के जाल तोड़ने में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। आज एसटीएफ की टीम ने ईसी रोड पर द्वारिका स्टोर के पास एक कॉम्प्लेक्स में छापेमारी कर इंटरनेशनल साइबर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने मौके पर सवा करोड़ बरामद करने के साथ ही 40 से ज्यादा युवाओं को गैंग के लिए काम करते हुए पकड़ा है। सभी युवाओं से पूछताछ जारी है। गैंग के सरगना समेत देश और दुनिया में बैठे एजेंटों की तलाश शुरू कर दी है।
उत्तराखंड एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून से कुछ लोग विदेशों में साइबर ठगी कर रहे थे। इस जानकारी पर एसटीएफ ने इनपुट एकत्र किए। पुख्ता सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारिका स्टोर के पास एक कॉम्प्लेक्स में छापेमारी करने गई। जहां टीम ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। मौके पर एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये बरामद किए गए।एसटीएफ उत्तराखंड व साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है। साथ ही गैंग में बड़े नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
