उत्तराखंडकाम की तारीफपर्वसम्मान

शिवनगरी में स्वामी चिदानंद मुनि ने रोपे रुद्राक्ष के पौधे, बिष्ट गौरव सम्मान से सम्मानित

देहरादून। गंगा महोत्सव के अवसर पर उत्तरकाशी में माँ गंगा के तट पर जोशियाड़ा व हिना में स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने रुद्राक्ष की पौध का रोपण किया। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने गँगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट को गँगा गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
गौरतलब है कि परमार्थ के स्वामी चिदानंद द्वारा उत्तरकाशी में रुद्राक्ष की पौध निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जिन्हें उत्तरकाशी में गँगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट के सहयोग से उत्तरकाशी में माँ गंगा के तट पर विभिन्न स्थानों पर 4000 रुद्राक्ष की पौध का सफल रोपण किया गया। गँगा स्वच्छता व पर्यावरण से जुड़े लोकेन्द्र सिंह बिष्ट के अथक प्रयासों से गँगा तट पर जोशियाड़ा व हिना में जल विद्युत निगम द्वारा रुद्राक्ष वाटिकाओं का निर्माण किया गया। दोनों वाटिकाओं में रुद्राक्ष के 300 – 300 रुद्राक्ष पौध का रोपण हो चुका है। गँगा महोत्सव के अवसर पर तीसरे दिन परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने दोनों रुद्राक्ष वाटिकाओं का उदघाटन किया। इससे पूर्व गँगा महोत्सव के उपलक्ष्य में गँगा आरती का आयोजन व गँगा अवतरण पर लेजर शो का पहली बार उत्तरकाशी में आयोजन किया गया।। इसी क्रम में गँगा महोत्सव में गँगा के जलीय जीवन व उनके संरक्षण पर चर्चा के बाद स्वामी चिदानंद मुनि के कर कमलों से केदारघाट पर गँगा में मत्स्य बीज प्रवाहित किये गए।। आपको बताते चलें कि रुद्राक्ष उन्ही संस्थाओं व विभागों के परिसर में लगाया जा रहा है जो इनके संरक्षण व संवर्धन की जिम्मेदारी ले रहे हैं।
इस कार्य मे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी ने 400 रुद्राक्ष के पौध, सीमा सड़क संगठन BRO ने 200 रुद्राक्ष पौध, आई टी बी पी महिडण्डा ने 600 रुद्राक्ष पौध, आई टी बी पी मातलि ने 100 रुद्राक्ष पौध, पुलिस अधीक्षक ने 150 रुद्राक्ष पौध का अपने अपने परिसरों में सफल रोपण किया है।

इनको भी मिला गौरव सम्मान

इस पुनीत कार्य के लिए चिदानंद मुनि महाराज ने जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अमन बिष्ट, अधिशासी,अभियंता महावीर सिंह नाथ, एनआईएम के कर्नल अमित बिष्ट, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी , BRO के कमांडर राजेश राय को गँगा गौरव सम्मान से सम्मानित किया।।

भटवाड़ी से चिन्यालीसौड़ तक हुए कार्यक्रम

हिना रुद्राक्ष वाटिका में रुद्राक्ष रोपण मकार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के अरुण सारस्वत भी उपस्थित रहे।।तीन दिन के गँगा महोत्सव में सभी कार्यक्रम गँगा पर ही केंद्रित रहे।
भटवाड़ी से लेकर चिन्यालीसौड़ तक के 50 किलोमीटर क्षेत्र के सभी स्कूलों, कॉलेजों, व सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गँगा स्वच्छता अभियान चलाया। गँगा स्वच्छता अभियान में 10 हजार छात्रों व गँगा भक्तों ने हिस्सा लिया। नगरपालिका उत्तरकाशी के कर्मचारियों व सफाईकर्मियों ने शहर म स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकाली । गँगा महोत्सव में माँ गंगा जी विषय पर स्कूली छात्रों द्वारा भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग , चित्रकला व वाल पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गँगा महोत्सव में नमामि गंगे परियोजना से बने केदारघाट पर गँगा आरती के आयोजन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button