Uttarakhandउत्तराखंडगाज गिरीचिंताजनक
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दौरान फायरिंग प्रकरण पर थानेदार सस्पेंड, सीओ के खिलाफ जांच बिठाई

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा बेतालघाट, नैनीताल में प्रमुख एवं उप प्रमुखों के निर्वाचन के दौरान हुई फायरिंग को गंभीरता से लिया है। घटना में प्रथम दृष्टया पुलिस की लापरवाही मानते हुए संबंधित थानेदार और क्षेत्राधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी, भवाली प्रमोद शाह के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई एवं अनीश अहमद, थानाध्यक्ष, बेतालघाट को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्रवाई किये जाने की संतुति उत्तराखण्ड, शासन को की गई है। इधर, इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।