देहरादून। उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। अचानक इस्तीफे को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। आयोग में परीक्षा पेपर लीक के चलते लम्बे समय से उनके इस्तीफे की चर्चाएं चल रही थी। लेकिन आज डॉ राकेश ने इस्तीफ़ा शासन को भेज दिया है। हालांकि इस्तीफे को लेकर अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पा रहे हैं। इधर, डॉ राकेश के इस्तीफे के बाद आयोग में नया अध्यक्ष कौंन बनेगा, इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में डॉ राकेश कुमार करीब डेढ़ वर्ष तक अध्यक्ष रहे हैं। इस दौरान कई परीक्षा का उनके द्वारा सफल संचालन किया गया। परीक्षा आयोजन से लेकर आयोग की व्यवस्था सुधारने में उन्होंने अच्छे प्रयास किया। लेकिन कुछ परीक्षा के पेपर लीक ने आयोग की छवि खराब कर दी। तब जब पेपर लीक मामले की जांच के बीच आयोग के एक अफसर की भूमिका सामने आई तो अध्यक्ष समेत अन्य असहज हो गए। हालांकि अब व्यवस्था में काफी सुधार हो चुका है। लेकिन आयोग पर लगा दाग कभी धूल पायेगा, इसके प्रयास जारी रहेंगे। कुछ अफसर इसे लेकर काफी संजीदा भी हैं।