देहरादून। राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल की शपथ ली है। प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री के साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गई। इधर, प्रदेश को कोटद्वार विधायक रितु खंडूरी के रूप में पहली महिला स्पीकर मिली है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक ले सकते हैं। इसमें समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर हाई पावर कमेटी बनाए जाने का फैसला लिया जा सकता है।
इन मंत्रियों ने ली शपथ–
1-सतपाल महाराज
2-धन सिंह रावत
3-सुबोध उनियाल
4-रेखा आर्य
5-गणेश जोशी
6-प्रेमचंद अग्रवाल
7-सौरभ बहुगुणा
8-चंदनराम दास