उत्तराखंडकानून को ठेंगा

उत्तराखंड में पुलिस सिपाही पर पीआरडी जवान की हत्या का आरोप, घटना की सूचना पर डीआईजी पहुंचे मौके पर

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस पर लगता किसी की नजर लग गई। एक के बाद एक घटनाओं ने मित्र पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले का है, जहां यात्रा ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने कथित तौर पर पीआरडी जवान की पिटाई कर हत्या कर दी। पीआरडी जवान की हत्या की सूचना पर रुद्रप्रयाग भ्रमण पर गए डीआईजी गढ़वाल भी अधीनस्थों से घटना की जानकारी ली है। इस घटना से महकमे में हड़कंप मचा है।

जानकारी के अनुसार थाना सोनप्रयाग क्षेत्र में तैनात पुलिस सिपाही और पीआरडी जवान यात्रा ड्यूटी पर थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते देखत मारपीट होने लगी। आरोप है कि पुलिस सिपाही ने पीआरडी जवान पर हेलमेट से कई बार सिर पर वार किए। इससे पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हुआ। जवान को इलाज हेतु हायर सेंटर एम्स भेजा गया। जहां इलाज के दौरान पीआरडी जवान की मौत हो गई। इधर, रुद्रप्रयाग पहुंचे डीआईजी केएस नगन्याल ने कहा कि आरोपी सिपाही के खिलाफ सोनप्रयाग थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी सिपाही गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि बैरिक में मामूली बात पर पीआरडी और सिपाही के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। हेलमेट से सर पर चोट लगने से पीआरडी जवान गंभीर घायल के चलते उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।।इस घटना से पीआरडी जवानों और स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

डीआईजी ने अधिकारियों की बैठक

रुद्रप्रयाग पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी कार्यालयी शाखाओं में नियुक्त कार्मिकों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गयी। सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों का आपसी कार्य वितरण कर कार्यालयी कार्यों का सही ढंग से निर्वहन करें। वर्तमान समय में मांगी जाने वाली सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधान लिपिक शाखा के आकस्मिक निरीक्षण अवसर पर कार्मिकों के सेवाभिलेखों को सही ढंग से अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यालयी कार्यों की गोपनीयता का भी ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर आयुष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग,  पंकज कोठियाल निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई रुद्रप्रयाग सुबोध कुमार ममगाई, वाचक पुलिस अधीक्षक,  प्रदीप सिंह बिष्ट प्रधान लिपिक, नरेन्द्र सिंह प्रभारी आशुलिपिक/प्रभारी मीडिया सैल इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button