
देहरादून। उत्तराखंड के जोशीमठ में भू -धंसाव से उपजे हालात पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केदारनाथ पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल(आप्रा) अजय कोठियाल ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि चार दिनों से वह जोशीमठ आपदा के हर पहलू को बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जोशीमठ को लेकर पीएमओ से लेकर सीएम दफ्तर में पल पल की मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावितों और जोशीमठ के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार जोशीमठ की अनदेखी किसी भी स्तर पर नहीं होने देगी। सोशल मीडिया में कर्नल अजय कोठियाल ने जारी वीडियो में जोशीमठ को लेकर ये महत्वपूर्ण बातें कही हैं। कहा कि जोशीमठ भारत चीन बॉर्डर का अहम हिस्सा है। यहां नीति, माणा पास, रिमखिम, बड़ाहौती जैसे बॉर्डर पर सुरक्षा को चाक चौबंद करने का रास्ता है। इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, विश्व धरोहर फूलों घाटी, नंदा देवी, औली, जैसे स्थानों को द्वार जोशीमठ है। ऐसे में जोशीमठ की अनदेखी नहीं की जा सकती है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में गंभीर कदम उठा रहे हैं। कर्नल ने वीडियो संदेश में कुछ इस तरह अपना बयान जारी किया है ……..https://fb.watch/i8YQbnRiIo/