
देहरादून। उधमपुरसिंहनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त देर रात्रि मेटा कम्पनी (फेसबुक, इन्सटाग्राम, व्हट्सएप) द्वारा एसटीएफ उत्तराखण्ड पुलिस को ऊधमसिंहनगर में एक लड़की द्वारा आत्महत्या का प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। एसटीएफ द्वारा ऊधमसिंहनगर पुलिस से समन्वय स्थापित कर लड़की से सम्पर्क किया गया । लड़की द्वारा बताया गया कि प्रेम प्रसंग टूटने पर असमंजस में आकर आत्महत्या करने की बात इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की गयी थी। पुलिस द्वारा लड़की की काउंसलिग की गयी एवं लडकी द्वारा विश्वास दिलाते हुए बताया कि वह भविष्य में इस तरह का कदम नहीं उठायेगी। उत्तराखण्ड पुलिस ने मेटा कम्पनी (Facebook/Instagram/Whatsapp) को आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। पुलिस ने आम लोगों को जागरूक करने हेतु यह सूचना शेयर की है।