देहरादून। गांधी जयंती के अवसर पर एनएसएस यूनिट ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन और आईएसबीटी के बाहर के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान करीब 20 कुंतल कचरा एकत्र कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया है।
स्वच्छता अभियान के मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा थे। उन्होंने स्वयंसेवकों को अपने शब्दों से प्रेरित किया और झाड़ू लगाकर अभियान का उद्घाटन किया। इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के 600 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया और 2000 किलो से अधिक कचरा एकत्र किया। इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और डेंगू, मलेरिया के बारे में जागरूकता भी फैलाई। एनएसएस यूनिट ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने के अलावा पर्यावरण संरक्षण, महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण, बाल शिक्षा एवं विकास तथा समाज के सुधार एवं उत्थान के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्य करता है।