समग्र शिक्षा और देवी संस्थान के बीच एमओयू, FLN लक्ष्यों को मिलेगी नई गति

देहरादून। उत्तराखण्ड में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (FLN) के लक्ष्यों को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और देवी संस्थान (डिग्निटी एजुकेशन विज़न इंटरनेशनल) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
यह करार राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, दीप्ति सिंह (आईएएस) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समझौते के तहत प्रथम चरण में हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जनपदों में FLN कार्यक्रम का पायलट आधार पर क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके अंतर्गत आधारभूत साक्षरता, संख्यात्मक दक्षता और शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।
प्रथम चरण के सफल परिणामों के बाद दूसरे चरण में इस कार्यक्रम का विस्तार प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा, जिससे उत्तराखण्ड के समस्त विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह साझेदारी संसाधनों के समुचित उपयोग, शैक्षणिक नवाचारों को बढ़ावा देने और समग्र शिक्षा के उद्देश्यों की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगी।
निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर राज्य नोडल अधिकारी (एनजीओ), डॉ. भगवती प्रसाद मैंदोली भी उपस्थित रहे।
