Uttarakhandअपराधउत्तराखंडचिंताजनक

उत्तराखंड में रिजॉर्ट में रेव पार्टी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 युवतियों समेत 26 युवाओं के खिलाफ कार्रवाई

देहरादून। योग नगरी ऋषिकेश से लगे लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मोहनचट्टी में पुलिस ने एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी कर रहे 7 युवतियों समेत 26 के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने रेव पार्टी में उपयोग हो रही नशीली सामग्री के अलावा अन्य अवैध वस्तुएं बरामद की हैं। पुलिस युवतियों की काउंसलिंग और अन्य के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही हैं। पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य क खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के रिजॉर्ट और होटल संचालकों में हड़कंप मचा है।

लक्ष्मणझूला क्षेत्र के थानाध्यक्ष रवि कुमार सैनी ने बताया कि क्षेत्र के मोहनचट्टी स्थित एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी की शिकायत मिली थीं। यहां युवक-युवतियों पर शराब के नशे में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने और हुड़दंग करने की शिकायत क्षेत्र के लोगों ने की। पुलिस टीम के साथ वह रिजॉर्ट में पहुंचे और यहां रिजॉर्ट संचालक समेत 4 कर्मचारियों तथा पार्टी में शामिल करीब 26 युवकों और 07 युवतियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इस दौरान 26 युवाओं का पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई। जबकि  07 युवतियों की काउंसलिंग की जा रही है। इस दौरान रिजॉर्ट में अवैध रूप से शराब पिलाने और अन्य अवैधानिक गतिविधियों के आरोपी संचालक और 04 कर्मचाररियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान रिजॉर्ट संचालक से शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो वह शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। पुलिस ने अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में होटल संचालक तथा चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनमें अभय कुमार निवासी सोतीगंज थाना सदर मेरठ उत्तर प्रदेश, विनीत गोयल निवासी मोती नगर गाजियाबाद, असलम निवासी संगरूर मोहल्ला पटटीवाल कला पंजाब तथा अमनदीप निवासी कोटकपूरा जिला फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान मौका पर एक अन्य कर्मचारी विक्की जैन फरार हो गया। पुलिस ने रेव पार्टी करने वाले 26 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि मौके से मिली 07 युवतियों की काउंसलिंग की कार्यवाही की जा रही है। इससे पहले भी थाना लक्ष्मणझूला सितंबर 2023 को एक अवैध कैसिनो को सील कर रेव पार्टी आदि अनैतिक गतिविधियों के आरोप में 27 व्यक्तियों और 05 डांसर को पकड़ा था। इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। पुलिस की रडार पर कुछ अन्य रिजॉर्ट और होटल भी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button