अपराधचिंताजनकपुलिस

देशभर में सेक्सटॉर्शन चलाने वाले गैंग का सरगना उत्तराखंड में गिरफ्तार, पीड़ितों से लाखों रुपये ठगे

देहरादून। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ पुलिस ने देशभर में सेक्सटॉर्शन चलाने वाले गैंग के मुख्य अभियुक्त को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इससे पहले गैंग के 7 सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर देशभर में सेक्सटॉर्शन के माध्यम से लाखों की ठगी को अंजाम दिया है।

एसएसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 28.07.2023 को लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पिथौरागढ़ साईबर सैल में तहरीर दी कि किसी अनजान मोबाइल नम्बर से उनको अश्लील वीडियो कॉल आया। इसके बाद किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें डराया धमकाया गया। इस दौरान ब्लैकमेल करके उनसे 45,43,000/- रूपयों की ठगी की है । उक्त मामले में अज्ञात के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा साईबर सेल की मदद से उक्त मामले से सम्बन्धित अभियुक्त महावीर गुज्जर उर्फ पवन पुत्र विजेन्दर निवासी दिल्ली दरवाजा, थाना कामा, जिला डीक, राजस्थान उम्र 24 वर्ष को कामा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त मामले में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अजीत पुत्र रामहंस निवासी उझानी खादर, जिला मथुरा को दिनांक 12.08.2023 को मथुरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि वर्ष 2023 में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस को अब तक सेक्सटॉर्शन के कुल 05 मामले प्राप्त हुए हैं जिनमें कुल 49,06,939/- (उन्चास लाख छः हजार नौ सौ उन्तालीस) की धोखाधड़ी हुई है । जिनमें पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अब तक कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 01 प्रकरण में 45230/- रूपये की धनराशि वापस कराई गयी है।

 

सेक्सटॉर्शन को ऐसे झांसे में लेते आरोपी

वर्तमान में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसमें साईबर ठग फेक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। फ्रेन्डली माहौल बनाने के बाद अश्लील बातें की जाती हैं । कुछ देर या दिन बाद यह बातें वीडियो कॉल शुरू हो जाती हैं। अश्लील वीडियो कॉल करके न्यूड तस्वीरें व वीडियो दिखाई जाती है। फिर इन्ही रिकॉर्डेड विडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग की जाती है। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील है कि ऐसे लोगों के झांसे में न आयें। किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें और न ही अनजान नम्बर से वीडियो चैट करें। अन्यथा आप सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं। जागरूक रहें और सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button