धराली आपदा पीड़ित परिवारों को काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल ने दी आर्थिक सहायता

देहरादून। नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना को सार्थक करते हुए श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल, उत्तरकाशी ने 5 अगस्त 2025 को धराली में आई भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
सेवा मण्डल ने अपील कर भक्तजनों और रोटरी क्लब के सदस्यों से सहयोग जुटाया, जिसमें महन्त श्री जयेन्द्र पुरी का विशेष योगदान रहा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने धराली गांव पहुंचकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों को सहायता राशि सौंपी।
श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल और सौम्यकाशी रोट्रेक्ट क्लब ने संयुक्त रूप से यह सेवा कार्य संपन्न किया। संस्था पूर्व में भी आपदाओं में सहयोग के साथ-साथ रक्तदान, गुरुकुलम सेवा, गौ सेवा, पशु आहार सेवा और निःशुल्क चिकित्सा शिविर जैसे कार्य निरंतर करती रही है।
इस अवसर पर महन्त अजय पुरी, शैलेन्द्र नौटियाल, रमा डोभाल, प्रताप सिंह बिष्ट ‘संघर्ष’, सुभाष कुमाईं, कन्हैया सेमवाल, माधव भट्ट, राम मोहन रावत, अखिल पंत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और आपदा प्रभावित परिवार मौजूद रहे।
- धराली गांव के 8 मृतकों के आश्रित 6 परिवारों को ₹75,000 प्रति परिवार दिए गए।
- होटलों में काम करने वाले मृतकों के आश्रितों को ₹21,000 प्रति परिवार।
- नेपाल मूल के मृतकों के परिजनों को ₹11,000 प्रति परिवार।