उत्तराखंडजिम्मेदारीदावा

उत्तराखंड की राजधानी का आईएसबीटी बनेगा मॉडल, कायाकल्प की तैयारी में जुटा एमडीडीए

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित आईएसबीटी जल्द नए लुक में दिखेगा। रैमकी के बाद एमडीडीए को हस्तान्तरित हुए आईएसबीटी का कायाकल्प शुरू हो गया है। इसके लिए एमडीडीए ने आईएसबीटी की दुकानों को एकरूप और रंग देने का काम शुरू कर दिया है। अब आईएसबीटी के प्रवेश और निकासी द्वार से लेकर आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस चौकी तथा सड़क-नाली को भी बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने की योजना है।

राज्य का बस अड्डा यानी आईएसबीटी आम से लेकर खास लोगों से जुड़ा रहता है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मुख्य केंद्र होने के कारण आने-जाने वालों का वास्ता हर वक्त पड़ता है। ऐसे में देश-दुनिया से आने वालों के मन में भी आईएसबीटी में उतरते ही राज्य के प्रति अच्छी बुरी अवधारणा बन जाती है। इसके पीछे आईएसबीटी में कई तरह की अव्यवस्थाएं हैं। लेकिन एमडीडीए के पास आईएसबीटी का जिम्मा आते ही उसमें बड़े सुधार शुरू हो गए हैं। आज एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने अधीनस्थ के अलावा ट्रैफिक पुलिस और चौकी पुलिस के साथ आईएसबीटी का निरीक्षण किया। इस दौरान आईएसबीटी के बाहर साज सज्जा, सौंदर्यीकरण और अन्य सुविधाएं जुटाने को कहा गया है। वीसी एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने सचिव एमडीडीए और ट्रैफिक पुलिस ने एक साथ निरीक्षण किया। मौके पर ही वीसी एमडीडीए तिवारी ने निर्देश देते हुए पुलिस चौकी आईएसबीटी को और सुंदर बनाने, पुलिस के कक्ष और शनदार तरीके से तैयार करने के भी निर्देश दिए है। वीसी एमडीडीए ने बताया है की आईएसबीटी से सारे खराब, सड़े, पुराने बोर्ड हटाकर अच्छे डिजिटल हाईटेक बोर्ड लगाने लगाए जाएंगे। इसके अलावा साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, आने जाने वाले रास्तों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। जल्द आईएसबीटी का रंग रूप बदला हुआ नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button