देहरादून। उत्तराखंड में सफेदपोश, नौकरशाही और आम लोगों को हाउसिंग सोसायटी के नाम पर करोड़ों की ठगी कर फरार चल रहे इनामी बिल्डर दीपक मित्तल का इंटरव्यू सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है। 2018 से जिस ठग को पुलिस तलाश रही है, वह अचानक किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया में इंटरव्यू देता नज़र आ रहा है। सुनिए आप भी कि बिल्डर दीपक मित्तल अपनी फरारी के पीछे क्या कारण गिना रहे हैं। हालांकि करंट न्यूज यूके इस वॉयरल इंटरव्यू की पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल मामले में पुलिस अफसर भी कुछ कहने से बच रहे हैं।
https://youtu.be/uuufsxdyy5w
देहरादून के विवादित और फरार चल रहे इनामी बिल्डर दीपक मित्तल का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिल्डर दीपक इंटरव्यू के माध्यम से अपना पक्ष रखने व कई खुलासे कर रहा है। गौरतलब है कि इनाम घोषित करने के ठीक पांच दिन बाद ये वीडियो वायरल हुआ हैं। गैंगस्टर और इनामी दीपक का इंटरव्यू अब लोग तेजी से देख रहे है। एक ओर दीपक पुलिस को मिल नही मिल रहा है। जबकि सोशल मीडिया में ये इंटरव्यू सामने आया है। दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर डालनवाला और राजपुर थाने में लोगों को फ्लैट बेचने के एवज में उनके पैसे हड़पने के संबंध में आठ मुकदमे दर्ज किए गए थे। छह में न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। दो मुकदमों की विवेचना चल रही है। दीपक और उसकी पत्नी राखी के खिलाफ राजपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है। इसमें दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जांच के दौरान पुलिस को दीपक मित्तल के सहस्त्रधारा हेलिपैड के पास आर्चिड पार्क, डालनवाला क्षेत्र में एमिनेंट हाइट और अपस्केल लिविंग नाम से तीन अलग-अलग प्रोजेक्ट की जानकारी मिली थी।
https://youtu.be/uuufsxdyy5w