उत्तराखंड में पुलिस की अंतर जनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता में अफसरों ने यहां साधा निशाना, 17 टीमें निशाना लगाने को तैयार
देहरादून। गढ़वाल परिक्षेत्र के श्रीनगर गढ़वाल में तीन दिवसीय 18वें प्रादेशिक अंतर्जनपदीय राईफल, रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई। डीआईजी करन नगन्याल ने टारगेट पर निशाना साध कर शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता पुलिस की कार्यकुशलता का प्रदर्शन है। ऐसे में लक्ष्य तक पहुंचने में शूटिंग प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है।
जनपद पौड़ी के श्रीनगर में स्थित केदार फायरिंग रेंज (एसएसबी) में 18 वीं प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी राईफल/रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भ हो गया। मुख्य अतिथि के रुप में करन सिंह नगन्याल पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा इन प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ की घोषणा की गयी। सर्वप्रथम डीआईजी द्वारा समस्त जनपद, वाहनियों के टीम प्रबंधकों का परिचय प्राप्त किया गया। उसके पश्चात खेल प्रतिभागियों द्वारा मंच पर पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र को सलामी दी गयी। साथ ही सभी प्रतिभागियों द्वारा खेल की भावना से प्रतिभाग करने की शपथ ली गयी।
मेजबानी से बढ़ा जिले का मान
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल एवं आयोजन सचिव श्वेता चौबे द्वारा अपने स्वागत संबोधन में कहा कि पुलिस कर्मियों में अच्छी प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इस हेतु उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा जारी खेलों का वार्षिक कैलेण्डर समय सारणी के अनुसार जनपद एवं वाहिनियाँ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती हैं। जनपद पुलिस का सौभाग्य है कि 18 वीं अंतर जनपदीय, वाहिनी राइफल एवं रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की जिम्मेदारी इस जनपद को प्राप्त हुयी है।
दो साल बाद हुई प्रतियोगिता
कोरोना काल के कारण विगत 02 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था जिस कारण प्रतियोगिता को पुनः सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता 03 दिवस तक चलेगी।
सभी का आभार जताया
सभी प्रतिभागियों को अपनी दक्षता,निपुणता एवं खेल भावना का परिचय देते हुये खेलों के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। सभी जनपदों, वाहिनियों से आये पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र का आभार प्रकट कर कहा कि व्यस्ततम कार्यक्रम होने के बावजूद भी इस कार्यक्रम में आकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कर प्रतियोगियों की हौसला अफजाई की।
खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग
मुख्य अतिथि करन सिंह नगन्याल पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है व शूटिंग प्रतियोगिता खेल का एक अहम हिस्सा है। शूटिंग प्रतियोगिता में सुरक्षा के साथ-साथ मजबूत पकड़ एवं एकाग्र मन होना चाहिये, तभी प्रतिभागी कुशल फायरर बन सकता है। शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए सुव्यवस्था व भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल को बधाई एवं शुभकामनायें दी गयी।
प्रतियोगिता में 17 टीमें ले रही भाग
समस्त जनपदों एवं वाहिनियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए *जनपद पुलिस की 09, पीएसी वाहिनी-05, एसटीएफ-01, एटीएस-01, जीआरपी-01 कुल 17 टीमों के लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों* द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।