उत्तराखंडचिंताजनकजुर्माना लगाया

राजधानी में लम्बे अर्से से चल रहे अवैध होटल, रेस्टोरेंट की एमडीडीए को आई याद, इनको किया सील

देहरादून। राजधानी देहरादून में लम्बे समय से चल रहे अवैध होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों की एमडीडीए को याद आ गई। एमडीडीए ने गत दिवस शहर के राजपुर रोड पर अभियान चलाकर नियम विरुद्ध चल रहे 6 होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट को सील किया गया। इस दौरान बिना पार्किंग के चल रहे रेस्टोरेंट पर भी एमडीडीए की कार्रवाई चली। हालांकि अभी भी शहर के राजपुर रोड, रायपुर, मालदेवता, प्रेमनगर, कैन्ट आदि इलाकों में भी होटल, रेस्टोरेंट और कैफे नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हैं। इन पर भी एमडीडीए की नज़र पड़ेगी, इसके लिए कभी इंतजार करना पड़ेगा।

एमडीडीए से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस प्राधिकरण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। इस दौरान अनुज कुमार , MDDA Colony, डालनवाला , देहरादून द्वारा प्रथम तल पर एक एवं भूतल पर एक दूकान बिना स्वीकृती के निर्मित की गयी है , जिसे सील कर दिया गया। जबकि फरीद , चन्दर रोड, MDDA Colony, डालनवाला , देहरादून द्वारा लगभग 9 गुणा 32 फ़ीट क्षेत्रफल में दूकान का निर्माण बिना स्वीकृती के किया गया था , जिसे सील कर दिया गया। उक्त कार्यवाही प्राधिकरण सहायक अभियंता निशांत कुकरेती के टीम द्वारा सम्पादित की गयी। जबकि राजपुर रोड पर ओल्ड राजपुर में वैभव सकलानी एवं विनीत सिंगल द्वारा राजपुर रोड पर ओटियम रेस्तौरेंट का संचालन बिना पार्किंग के किया जा रहा था जिसे सील कर दिया गया। यहीं नरेश कुमार के पाईन कैफ़े , राजपुर रोड पर लगभग 12 गुणा 55 फ़ीट के क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था को सील कर दिया गया। हर्ष वर्धन, अमित मलहाना द्वारा शाही मंदिर, राजपुर रोड पर लगभग 20 गुणा क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था (ऐसा कैसा डोसा ) को सील कर दिया गया।उक्त कार्यवाही प्राधिकरण सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता की टीम द्वारा सम्पादित की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button