Uttarakhandउत्तराखंडचुनाव प्रक्रियादावा

उत्तरकाशी में ब्लॉक प्रमुख बनाने को निर्वाचित सदस्यों की अनोखी पहल, 40 में से 36 सदस्य राजदीप के साथ

देहरादून उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक की पंचायत राजनीति में इतिहास रचते हुए भाजपा के युवा नेता राजदीप परमार ‘हैप्पी’ को अभूतपूर्व समर्थन मिला है। ब्लॉक प्रमुख बनने से पहले कुल 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 36 निर्वाचित सदस्यों ने एकमत होकर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए उनका खुला समर्थन किया है। यह न केवल आंकड़ों में भारी बहुमत है, बल्कि यह क्षेत्र में बदलाव और विकास की नई सोच का प्रतीक भी बन गया है। खासकर पार्टी लाइन, क्षेत्र वाद और जाति वाद से ऊपर सदस्यों ने विकास के लिए यह संकल्प लिया है।

डुंडा ब्लॉक के रौनबासा निवासी राजदीप परमार ‘हैप्पी’ अपनी छवि, युवाशक्ति और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। छात्र जीवन से ही सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे ‘हैप्पी’ ने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा ज़मीनी स्तर पर काम किया है। यही वजह है कि आज वे डुंडा ब्लॉक में भरोसे और उम्मीद का पर्याय बन चुके हैं। स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों का कहना है कि राजदीप परमार ‘हैप्पी’ वादों की राजनीति से दूर रहते हैं और सीधे जनता से जुड़े रहते हैं। उनका विज़न डुंडा को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और स्वावलंबन के क्षेत्र में आदर्श ब्लॉक के रूप में विकसित करना है। 36 सदस्यों का एकतरफा समर्थन यह संदेश दे रहा है कि डुंडा अब वोट ही नहीं, सोच से भी बदल रहा है। इस बदलाव की कमान अब राजदीप परमार ‘हैप्पी’ के हाथों में है। गौरतलब है कि राजदीप परमार ब्लॉक प्रमुख बनने से पहले पत्नी को अपने गांव से निर्विरोध निर्वाचित कराया, जबकि स्वयं दूसरे गांव में चुनाव लड़े और रिकॉर्ड वोटों से चुनाव जीते। राजदीप मूल रूप से भाजपा विचार धारा के हैं, ऐसे में उनका प्रमुख बनने से साफ है कि उत्तराखंड में भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख पद पर खाता खोलते हुए कांग्रेस से बढ़त बना ली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button