उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त बनाया है। इसके विधिवत आदेश जारी हो गए हैं। सरकार के इस निर्णय से राज्य के पत्रकारों और आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है। इधर, राज्य के सूचना आयुक्त के रूप में पत्रकार योगेश भट्ट ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की। जल्द उनकी शपथ लेने के बाद वह विधिवत काम करना शुरू करेंगे।
उत्तराखंड में धामी सरकार ने राज्य सूचना आयुक्त को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सूचना आयुक्तों की चयन समिति के प्रस्ताव पर राज्य आंदोलनकारी व पत्रकार योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त बनाया है। प्रभारी सचिव एस एन पांडे की ओर से 25 नवंबर को आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास शामिल हैं। योगेश भट्ट उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी काफी सक्रिय रहे। साथ ही दैनिक समाचारों पत्रों में उनकी पत्रकारिता ने बड़े आयाम स्थापित किये हैं। राज्य गठन से लेकर वर्तमान तक वह अपनी लेखनी से सरकार ध्यान आकर्षित करा रहे थे। बेदाग छवि, लेखनी के धनी और गंभीर व्यक्तित्व के चलते सरकार ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है, इसके वह वास्तविक हकदार थे। सरकार के इस निर्णय की हर वर्ग में तारीफ हो रही है। लम्बे अरसे बाद किसी सरकार ने योग्य व्यक्ति को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है।