देहरादून। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में रिक्त चल रहे कुल 13404 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के अलावा नॉन टीचिंग के पदों पर की जाएंगी। संगठन ने इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम में केवी की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर करना होगा। केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 5 दिसंबर 2022 से भरने शुरू होंगे। केंद्रीय विद्यालयों की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
देशभर में संगठन ने असिस्टेंट कमिशनर के 52, प्रिंसिपल 239, वाइस प्रिंसिपल 203, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176, प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414, पीआरटी (संगीत) 303, लाइब्रेरियन 355, वित्त अधिकारी 6, असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) 2, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702, हिन्दी ट्रांसलेटर 11, स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 54
ये रखी गई आयु सीमा
पीजीटी पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।
ये रहेगी चयन प्रक्रिया
केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। चयन के तीन चरणों में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को चयन के इस चरण में भी सफल होना होगा, तभी उनकी नियुक्ति पदों पर की जाएगी।
पदों के लिए ये है आवेदन शुल्क
केंद्रीय विद्यालयों के इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएक वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। शुल्क भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा।
इस तरह रहेगी आवेदन की प्रक्रिया
-सबसे पहले उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट – kvsangathan.gov.in पर जाएं।
-इसके बाद KVS टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वेकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
-अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. इसके तहत फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
– अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-भुगतान के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी