Uttarakhandउत्तराखंडप्रतिभा को सलामसम्मान

उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. सदानंद दाते को CBI में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक

देहरादून। उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी डॉ. सदानंद दाते को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में उनके उत्कृष्ट, सराहनीय और प्रभावी योगदान के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और अनुकरणीय पुलिस सेवा का प्रतीक माना जा रहा है।

डॉ. सदानंद दाते ने अपने सेवा काल में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, जटिल आपराधिक मामलों की प्रभावी जांच और प्रशासनिक दक्षता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। CBI में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में पेशेवर दक्षता, निष्पक्षता और उच्च नैतिक मानकों का परिचय दिया, जिसकी सराहना उच्च स्तर पर की गई। उत्तराखंड में तैनाती के दौरान भी डॉ. दाते की पहचान एक अनुशासित, संवेदनशील और परिणामोन्मुखी अधिकारी के रूप में रही है। उन्होंने पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक, पारदर्शिता और जनविश्वास को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया, जिससे पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास मजबूत हुआ।
पुलिस पदक से सम्मानित होना न केवल डॉ. सदानंद दाते की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उत्तराखंड पुलिस और पूरे राज्य के लिए भी गर्व का विषय है। उनकी इस उपलब्धि से पुलिस बल का मनोबल बढ़ा है और युवा अधिकारियों को ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिली है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि निष्ठा, परिश्रम और ईमानदारी से की गई सेवा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान अवश्य मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button