उत्तराखंड से नोएडा और लुधियाना के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू, पढ़िए कितना रहेगा किराया और लगेगा समय
देहरादून। उत्तराखंड से नोएडा और लुधियाना में आने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने इन दो महत्वपूर्ण शहरों के लिए देहरादून से सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी है। इसके लिए 19 सीटर जहाज ने ट्रायल सफल रहने के बाद विधिवत सेवा शुरू कर दी। इससे जरूरी काम के लिए एनसीआर नोएडा, गजियाबाद और उद्योग नगरी लुधियाना-बठिंडा आदि आसपास के शहरों के लिए आने-जाने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
उत्तराखंड सरकार ने उड़ान योजना के तहत एयर कनेक्टिविटी से वंचित क्षेत्रों को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। इसमें नेपाल और चीन सीमा से लगे सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग की गई। यहां कोरोना से पहले 9 सीटर जहाज चल रहा था, जो कोरोना के बाद से बंद हो गया था। ऐसे में सरकार ने केंद्र को नए सिरे से प्लान बनाकर भेजा गया। केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति देते हुए फ़्लाइंगविंग कम्पनी को इसमी जिम्मेदारी सौंपी है। चूंकि अभी पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट पर कुछ काम बाकी है, ऐसे में तब तक कम्पनी ने देहरादून से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद तथा पंजाब के महत्वपूर्ण शहर लुधियाना, बठिंडा को जोड़ने के लिए गत 6 सितंबर से जौलीग्रांट से एनसीआर के नजदीक गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल तथा लुधियाना के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी है।इ लुधियाना के बाद 15 सितंबर से भटिंडा के लिए उड़ान सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। बताया गया है कि इन तीन हवाई सेवाओं का संचालन बिग चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाएगा, जिसमें 19 सीटर चार्टर विमानों का उपयोग किया जाएगा।
हवाई सेवा के लिए यह तय हुआ किराया
देहरादून से गजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक लगभग 50 मिनट का समय लगेगा। इसी तरह देहरादून से लुधियाना तक हिंडन एयरबेस में रुकने के बाद करीब डेढ़ से दो घण्टे लगेंगे। इसी तरह, लुधियाना से वापसी उड़ान हिंडन हवाई अड्डे के माध्यम से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। किराए की बात करें तो देहरादून से हिंडन एयरबेस तक 2544 रुपये तथा गाजियाबाद से लुधियाना तक का किराया 2098 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया है। जबकि देहरादून से लुधियाना तक करीब 5000 हजार किराया लगेगा।
ऐसे करें फ़्लाइट बुक
जौलीग्रांट एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जा कर देहरादून से हिंडन और लुधियाना हवाई सेवा में सर्च कर टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा बिग चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी टिकट बुक होंगे।
पिथौरागढ़ के लिए अभी लगेगा समय
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ वासियों को एयर कनेक्टिविटी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। बताया जा रहा कि तकनीकी कारण के चलते इसमें समय लग रहा है। उम्मीद है कि इसी माह के दूसरे सप्ताह या अंत तक पिथौरागढ़ और पंतनगर के बीच सेवा शुरू हो सकती है। इसके लिए तैयारी चल रही है।