उत्तराखंडकाम की तारीफपुलिस

उत्तराखंड में पुलिस की नशा तस्कर, बाइक चोरी गिरोह और चेन स्नैचर पर बड़ी कार्रवाई

15 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। हरिद्वार पुलिस की तेजतर्रार कार्यशैली से नशा तस्करों में खौफ है। पुलिस ने बिजनौर के नशा तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख की स्मैक बरामद की है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने सभी थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर एक “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

थाना श्यामपुर पुलिस, सीआईयू व एडीटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण को 150 gm स्मैक (75/75 ग्राम) के साथ पकड़ा है। पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक उन्होंने धामपुर (बिजनौर) से सचिन नाम के व्यक्ति से खरीदी है,जिसके बारे में हरिद्वार पुलिस द्वारा जानकारी जुटाकर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियुक्त गणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्तगण में मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा निवासी वार्ड नंबर 4 लंढौरा कोतवाली मंगलौर व मेहताब पुत्र स्वर्गीय कयूम निवासी ग्राम खंडजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार शामिल थे। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि एसआई चरण सिंह चौहान, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल दरमियान सिंह, सिपाही सुदेश खरोला ने यह कार्रवाई की है।

पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने को कसी कमर

हरिद्वार पुलिस ने सरे आम महिलाओं से चेन खींच कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों को चिन्हित किया है। एसएसपी हरिद्वार की स्नैचर्स को चेतावनी दी कि अब ज्यादा दिनों तक उनकी बदमाशी नहीं चलेगी।  सब जायेंगे सलाखों के पीछे। आज गिरफ्त में आया चेन स्नेचर, पलक झपकते ही देता था वारदात को अंजाम। गिरफ्तार अभियुक्त ने छः चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। चेन और कुंडल के साथ आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार। एसएसपी हरिद्वार द्वारा हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत हुए चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेन स्नेचिंग कर महिलाओं में दहशत फैलाने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त बाइक, 04 चेन व 01 कुंडल के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी।गिरफ्तार अभियुक्त
मुसाहिब पुत्र स्व0 जाकिर निवासी घोड़ावाली थाना बहादराबाद को गिरफ्तार किया गया। जबकि वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र शमशेर निवासी बेलड़ा कोतवाली रुड़की की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसएचओ ज्वालापुर आरके सकलानी, एसआई अंशुल अग्रवाल, एसएसआई सुधांशु कौशिक, एसआई सुनील रमोला, सिपाही अमित गौड़, हसलवीर,संदीप आदि शामिल थे।

चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ 03अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद के देहात और सिटी क्षेत्रों में हुई मोटर साइकिल चोरियों के खुलासे के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हरिद्वार पुलिस ने अब तीन सदस्यों के सक्रिय वाहन चोर गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की। वाहन चोरी में संलिप्त चोरों द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साईकिल से हरिद्वार की ओर जाने की मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 03 संदिग्ध व्यक्तियों को फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक के साथ पकडा। तत्पश्चात की गई पूछताछ के आधार पर विभिन्न क्षेत्र सें चोरी की गयी 07 मोटरसाइकिलों को भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश पुत्र सुमेर चन्द निवासी ग्राम अकोढा खुर्द थाना को0 लक्सर, अनुज पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम अकोढा खुर्द थाना को0 लक्सर,  सागर पुत्र प्रीतम निवासी मानकमाजरा थाना भगवानपुर शामिल हैं।  पुलिस टीम में एसएचओ लक्सर यशपाल सिहं बिष्ट, एसएसआई अंकुर शर्मा, मनोज नौटियाल (चौकी प्रभारी सुल्तानपुर), एसआई नरेन्द्र तोमर, सिपाही दीपक मंमगाई,  अजीत तोमर,अरुण सिहं  सुधीर सिंह, खजान सिहं आदि शामिल थे।

मिनी बैंक चोरी में शातिर चोर आए हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में

एसएसपी हरिद्वार की रणनीति आई काम। चोरों के लिए बिछाए जाल में फंसे तीन शातिर। एक लाख के माल के साथ गिरफ्तार। अन्य वारदात को अंजाम देते इससे पहले तीन तमंचे और कारतूस के साथ पहुंचे हवालात। पुलिस की नजरों से छिपने की लुटेरों की कोशिश रही नाकाम, बैंक को किया था टार्गेट। जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर की रात्रि को गिस्सूपुरा पथरी मंदिर में एवं  17 की रात्रि में सीएससी सेंटर (मिनी बैंक) पदार्था में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी। जिसमें पुलिस टीम द्वार काफी मेहनत एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर चार अभियुक्तों को पकड़ा जिन्होंने पूछताछ में उक्त दोनों घटना कबूल करते हुए घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। अभियुक्तों की निशांदेही पर उपरोक्त चोरी का सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों से चोरी किया मंदिर का सामान रुपये एक लाख कैश, एक बुलेट मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त की गई होंडा सिटी कार, तीन तमंचे तीन जिंदा कारतूस एक नाजायज चाकू। अभियुक्तों का विवरण शादाब पुत्र नाजिम निवासी धनपुरा, शहबाज पुत्र नाजिम निवासी धनपुरा, शहजाद पुत्र नाजिम निवासी धनपुरा, शादाब पुत्र हसन अली निवासी पदार्था पथरी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम एसआई बिरेंदर सिंह नेगी, देवेंद्र तोमर, मुकेश, सुशील, दौलत, रमेश शर्मा, नारायण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button