Uttarakhandउत्तराखंडसुविधास्वास्थ्य

देहरादून में “दाक्षयम आयुर्वेद क्लीनिक और पंचकर्म सेंटर का शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल के हाथों उद्घाटन
-आयुर्वेद प्राचीनकाल से मानव जटिल बीमारियों के इलाज में अचूक विद्या
-नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के एलआईसी भवन के सामने खुला सेंटर

देहरादून। आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा का इतिहास सालों पुराना है। मानव शरीर की जटिल बीमारियों में आज भी आयुर्वेद और पंचकर्म पद्धति रामबाण साबित हो रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आयुवेद न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक इलाज में भी अचूक चिकित्सा है।


राजधानी देहरादून में ‘दाक्षयम आयुर्वेद क्लीनिक एवं पंचकर्म सेंटर’ के शुभारंभ पर पहुंचे अथितियों ने उक्त बातें कही। सेंटर का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाही दिनेश सेमवाल ने कहा कि आयुर्वेद एक ऐसे पौराणिक चिकित्सा पद्धति है, जो जटिल रोगों को भी ठीक कर देती है। आज भाग दौड़ की जीवनशैली में आयुर्वेद चिकित्सा से हर बीमारी का इलाज हो रहा है। इस मौके पर राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, इसके बारे में सभी को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। आज की महंगाई में आयुर्वेद सस्ता और सरल चिकित्सा है। राज्यमंत्री विनोद उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में इस पद्धति से सालों से इलाज होता आया है। पहले जहां गांव कस्बों में अस्पताल नहीं थे, तब लोग आयुर्वेद चिकित्सा का उपयोग कर इलाज करते थे। इस मौके पर पंचकर्म सेंटर के संचालक डॉ अनुज नौटियाल ने आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी। कहा कि उनका उद्देश्य आम जनमानस तक आयुर्वेद के लाभ पहुंचाने का है। आयुर्वेद एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिससे जटिल बीमारियों का भी इलाज होता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद कोई आज की चिकित्सा पद्धति नहीं है, इसका इतिहास हजारों साल पुराना है। पंचकर्म चिकित्सा भी शरीर में जमा होने वाली गंदगी को निकाले के लिए बनी है। आज की भाषा में इसे बॉडी को आंतरिक रूप से डिटॉक्स करने की आयुर्वेद थेरेपी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद आज न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक इलाज में रामबाण है। इस मौक पर डुंडा के ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक पवन नौटियाल, भाजपा नेता जगमोहन रावत, विजय बडोनी, जिला संयोजक आईटी दीपक नौटियाल, प्रधान मट्टी हेमवती पैन्यूली, प्रजापति नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button